Gyanvapi Controversy
वाराणसी: एएसआई सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, हिंदू पक्ष को लगा झटका, 26 जुलाई तक रोक,,,।
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि वाराणसी कोर्ट के पूरे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर (वजूखाना को छोड़कर) के एएसआई सर्वेक्षण की अनुमति देने वाले आदेश को 26 जुलाई को शाम 5 बजे के बाद ही लागू किया जाए।
इससे पहले, रविवार को भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की टीम के वाराणसी पहुंचने के बाद जिला प्रशासन ने हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के साथ अलग-अलग बैठक कर सोमवार से शुरू होने वाले सर्वे की जानकारी दी। पुलिस आयुक्त के कैंप कार्यालय पर बैठक के बाद हिन्दू पक्ष ने सर्वे की कार्रवाई शुरू होने को बड़ी जीत बताई। उधर, मुस्लिम पक्ष ने सर्वे में शामिल नहीं होने की जानकारी दी।
चारों वादियों से बातचीत
यह हमारे लिए बड़ी जीत है और एएसआई सर्वे में सच सामने आ जाएगा। मंदिर और मस्जिद का विवाद जल्द निस्तारण होगा। सब कम बाबा की कृपा से हो रहा है।
“ मंजू व्यास
हिंदू पक्ष वादिनी ”
सावन के तीसरे सोमवार पर एएसआई सर्वे से हम बहुत खुश है। यह हमारे जीवन का नहीं भूलने वाला क्षण है।
“ सीता साहू
हिंदू पक्ष वादिनी ”
एएसआई की टीम के साथ हम सभी लोग पूरे समय मौजूद रहेंगे। इस सर्वे से दीवारों, मूर्तियों और पत्थरों की उम्र पता चल जाएगा।
“ रेखा पाठक
हिंदू पक्ष वादिनी ”
सर्वे के बाद लंबे समय से चल रहे विवाद के अंत होने की उम्मीद है। यह करोड़ों सनातनधर्मियों की जीत है। हमें कल सुबह का इंतजार है।- लक्ष्मी देवी हिंदू पक्ष वादिनी
न्यायालय के आदेश का अनुपालन में सोमवार से एएसआई सर्वे शुरू हो जाएगा। अब बाबा अपनी इच्छा से सावन के सोमवार को निकलना चाह रहे हैं। इसलिए सर्वे शुरू हो रह है। बैठक में बताया गया कि सभी वादिनी और उनके अधिवक्ता रहेंगे। हम लोग सर्वे के दौरान पूरे समय मौजूद रहेंगे।
“ सुभाष नंदन चतुर्वेदी,
अधिवक्ता हिंदू पक्ष ”
वह हमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी देंगे तो उसके अनुसार काम किया जाएगा।
आइए जानते हैं इस घटनाक्रम से जुड़ी ख़बरें
12:08 PM:
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी प्रकरण में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि देश की शीर्ष अदालत ने सर्वे पर दो दिन तक स्टे लगाते हुए मसाजिद कमेटी को हाईकोर्ट जाने को कहा है। हम भी हाईकोर्ट जाएंगे और मसाजिद कमेटी की याचिका पर आपत्ति दर्ज कराएंगे। ज्ञानवापी का सच तभी सामने आएगा जब इसका एएसआई की टीम वैज्ञानिक सर्वे करेगी। अब इलाहाबाद हाईकोर्ट को इस मामले में फैसला लेना है।
11:27 AM:
ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि वाराणसी कोर्ट के पूरे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर (वजूखाना को छोड़कर) के एएसआई सर्वेक्षण की अनुमति देने वाले आदेश को 26 जुलाई को शाम 5 बजे के बाद ही लागू किया जाए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है। मुस्लिम पक्ष की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है।
10:54 AM:
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे जारी है। नींव के आसपास के ईंट-पत्थर के टुकड़े सैंपल के तौर पर लिए गए हैं। सभी जगह की फोटो ली गई है। पूरे परिसर की नापजोख की गई है। कुछ मशीनों से दीवारों को स्कैन किया गया है। साथ ही दीवारों पर कागज लगा कर उनका सैंपल लिया गया।
10:01 AM: सूत्रों के मुताबिक, 43 सदस्यीय एएसआई टीम ने शुरुआती दो घंटे में पूरे ज्ञानवापी परिसर की पैमाइश की। वजूस्थल को छोड़कर परिसर के हर पत्थर और ईंट की ऊंचाई नापी गई। दीवारों की फोटो-वीडियोग्राफी कराई गई।
09:53 AM:
डीसीपी रामसेवक गौत ने बताया कि मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर किसी भी प्रकार के दो पहिए और चार पहिए वाहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाई गई है। पार्किंग की व्यवस्था की गई है और साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो। सभी श्रद्धालु अच्छी तरह से पूजन-दर्शन कर रहे हैं। सभी मंदिरों में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
09:29 AM:
ज्ञानवापी परिसर का निरीक्षण कार्य दूसरे घंटे भी जारी है। 43 सदस्यीय एएसआई की टीम चार भाग में बंटकर परिसर की जांच कर रही है। इसमें मस्जिद की उम्र का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
08:37 AM:
News Live Updates: सर्वे के काम लिए झाड़ू और फावड़े से लेकर अत्याधुनिक मशीनें तक अंदर ले जाई गई हैं। काशी विश्वनाथ धाम का गेट नंबर चार पहले की ही भांति बंद है। श्रद्धालु उसके बगल से पूर्व की तरह दर्शन पूजन के लिए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन भी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में हैं।
08:21 AM: इसके बाद सर्वे में सामने आने वाले हर छोटी से छोटी वस्तु को बतौर प्रमाण जुटाएंगे। एएसआई की टीम पांच से छह दिन में पूरे परिसर का सर्वे पूरा कर सकती है। ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे से दुनिया के सामने सच सामने आएगा। बड़े विवाद के हल की उम्मीद भी बंधी है।
08:10 AM: वाराणसी में जिला जज की अदालत के आदेश पर एएसआई की टीम ने सोमवार की सुबह से ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक तरीके से सर्वे शुरू कर दिया। इसमें देश के कई शहरों के एएसआई के विशेषज्ञ रविवार की रात वाराणसी पहुंच गए थे। सुबह सबसे पहले टीम के सदस्य ज्ञानवापी के चारों तरफ ट्रेंच लगाएंगे।
07:52 AM: सर्वे करने वाली टीम ज्ञानवापी में दाखिल हुई। टीम ने काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार से प्रवेश किया। ज्ञानवापी में सर्वे के लिए पहुंची एएसआई की टीम के पास आधुनिक मशीनें हैं।
07:42 AM: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में याचिकाकर्ता सोहन लाल आर्य ने कहा कि यह हमारे लिए हिंदू समुदाय और करोड़ों हिंदुओं के लिए एक बहुत ही गौरवशाली क्षण है। सर्वेक्षण ही इस ज्ञानवापी मुद्दे का एकमात्र संभावित समाधान है।