बाबा अपनी इच्छा से बाहर आना चाहते हैं, हिन्दू पक्ष बोला-एएसआई सर्वे में सामने आएगा सच,,,।
ज्ञानवापी परिसर का सर्वे एएसआई की टीम ने शुरू कर दिया है। शासन ने शहर में हाई अलर्ट जारी किया है। हिंदू पक्ष ने जहां सर्वे में सहयोग की बात कही है वहीं, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज के आदेश के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला देकर सर्वे की तिथि आगे बढ़ाने की मांग रखी है। इससे पहले, रविवार को भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की टीम के वाराणसी पहुंचने के बाद जिला प्रशासन ने हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के साथ अलग-अलग बैठक कर सोमवार से शुरू होने वाले सर्वे की जानकारी दी। पुलिस आयुक्त के कैंप कार्यालय पर बैठक के बाद हिन्दू पक्ष ने सर्वे की कार्रवाई शुरू होने को बड़ी जीत बताई। उधर, मुस्लिम पक्ष ने सर्वे में शामिल नहीं होने की जानकारी दी।
चारों वादियों से बातचीत
यह हमारे लिए बड़ी जीत है और एएसआई सर्वे में सच सामने आ जाएगा। मंदिर और मस्जिद का विवाद जल्द निस्तारण होगा। सब कम बाबा की कृपा से हो रहा है।-मंजू व्यास हिंदू पक्ष वादिनी
सावन के तीसरे सोमवार पर एएसआई सर्वे से हम बहुत खुश है। यह हमारे जीवन का नहीं भूलने वाला क्षण है।-सीता साहू हिंदू पक्ष वादिनी
एएसआई की टीम के साथ हम सभी लोग पूरे समय मौजूद रहेंगे। इस सर्वे से दीवारों, मूर्तियों और पत्थरों की उम्र पता चल जाएगा।- रेखा पाठक हिंदू पक्ष वादिनी
सर्वे के बाद लंबे समय से चल रहे विवाद के अंत होने की उम्मीद है। यह करोड़ों सनातनधर्मियों की जीत है। हमें कल सुबह का इंतजार है।- लक्ष्मी देवी हिंदू पक्ष वादिनी
न्यायालय के आदेश का अनुपालन में सोमवार से एएसआई सर्वे शुरू हो जाएगा। अब बाबा अपनी इच्छा से सावन के सोमवार को निकलना चाह रहे हैं। इसलिए सर्वे शुरू हो रह है। बैठक में बताया गया कि सभी वादिनी और उनके अधिवक्ता रहेंगे। हम लोग सर्वे के दौरान पूरे समय मौजूद रहेंगे। -सुभाष नंदन चतुर्वेदी, अधिवक्ता हिंदू पक्ष