आपके 4 जवाब काशी को देश में बना देंगे लाजवाब, स्वच्छ सर्वे-2023 के लिए शहरी विकास मंत्रालय ने मांगा फीडबैक,,,।
उत्तरप्रदेश स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अपने शहर को देश में टॉप रैंकिंग दिलाने में आप भी सहयोग कर सकते हैं। बस शहरी विकास मंत्रालय की ओर से पूछे गए चार सवालों के जवाब देने हैं। ये सवाल मंत्रालय की वेबसाइट पर एक लिंक पर दिए गए हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षणों में अच्छी रैंकिंग के लिए शहरवासियों का फीडबैक बहुत महत्वपूर्ण है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की सिटीजन फीडबैक श्रेणी में 2500 अंक निर्धारित हैं, पिछले वर्ष 2500 में वाराणसी को 1900 अंक मिले थे।
इस कारण पहली बार बनारस की रैंकिंग 21वें स्थान पर थी। इस बार इस श्रेणी में अधिक अंक मिलने पर टॉप 10 में अपने शहर की रैंकिंग सुनिश्चित हो सकती है। नगर निगम के अलावा छावनी क्षेत्र में रहने वाले लोग कैंटोंमेंट बोर्ड की रैंकिंग में सुधार के लिए अपने फीडबैक दे सकते हैं।
नगर आयुक्त शिपू गिरि ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में बनारस को पहला स्थान दिलाने में शहरवासियों को सहयोग करना चाहिए।
स्वच्छ गंगा टाउन को सर्वेक्षण शुरू
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की गंगा टाउन श्रेणी के लिये सर्वेक्षण शुरू हो गया है, देर रात क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम बनारस पहुंची।
टीम ने घाट किनारे सफाई व्यवस्था की पड़ताल की। नगर निगम के अफसरों का कहना है कि टीम चार से पांच दिनों तक शहर में रुककर आठ बिंदुओं पर जांच करेगी।
सर्वेक्षण में मुख्य रूप से घाटों एवं गंगा किनारे साफ-सफाई, निर्धारित दूरी पर डस्टबिन लगे हैं या नहीं, गंगा में कचरा बहाने से रोकने के प्रबंध, पॉलीथीन पर रोक आदि बिंदुओं के आधार पर अंक तय होगा।