Headlines
Loading...
वाराणसी : 42 कंपनियों ने 196 युवाओं को दिया रोजगार,,,।

वाराणसी : 42 कंपनियों ने 196 युवाओं को दिया रोजगार,,,।

वाराणसी, वरिष्ठ पत्रकार,ब्यूरो। हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज परिसर में मंगलवार को वृहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 42 छोटी-बड़ी कंपनियों ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद 196 युवाओं का चयन किया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं के चेहरों पर खुशी देखते बनती थी।

कॉलेज और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की तरफ से आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले का मकसद है कि जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारें युवाओं के कौशल विकास और उन्हें रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

रोजगार मेले में 42 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए थे। रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि कुल 2844 प्रतिभागियों ने विभिन्न कंपनियों के लिए साक्षात्कार दिए। 

रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, क्वेस कॉर्प लिमिटेड लखनऊ, डिक्शन लिमिटेड नोएडा, ब्राइट ऑर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड, बजाज एलियांज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बीकेटी टायर्स अहमदाबाद, मदरसन अहमदाबाद जैसी कंपनियों ने भाग लिया।

प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने बताया कि 196 युवाओं इस मेले में एक दिन में ही रोजगार प्राप्त हुआ। उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया। चुने गए युवाओं को विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कंपनियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय वाराणसी प्रभाशंकर शुक्ला, आयोजन सचिव प्रो अनिल कुमार, प्रो अशोक सिंह, प्रो विश्वनाथ वर्मा, डॉ राम आशीष, देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ धर्मेंद्र गुप्ता, डॉ श्रीप्रकाश प्रकाश गुप्ता, अमित कुमार सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।