प्रयागराज : 50 लाख की रंगदारी में अतीक के शूटर कम्मो का भाई गिरफ्तार, तीन के खिलाफ घोषित हो सकता है इनाम,,,।
प्रयागराज : भूमि विवाद में 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धमकी देने के मुकदमे में पुलिस ने माफिया अतीक के खास शूटर कम्मो-जाबिर के छोटे भाई राहिल को गिरफ्तार किया है।आरोपित के कब्जे से छह बम भी बरामद हुए हैं।
राहिल के खिलाफ बम बरामदगी के मामले में एक और मुकदमा कायम किया गया है। इसी मामले में राहिल का भाई शानू व अमित समेत चार लोग फरार हैं। बताया गया है कि कसारी-मसारी निवासी प्रापर्टी डीलर सारिक की एक जमीन है, जिस पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं।
आरोप है कि राहिल ने सारिक को धमकी देते हुए कहा था कि अगर जमीन चाहिए तो 50 लाख रुपये देना पड़ेगा। पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार रात धूमनगंज पुलिस ने राहिल समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया।
अतीक के करीबियों के साथ कर रहा था काम
बुधवार दोपहर पुलिस को आरोपित की लोकेशन दामूपुर गांव की तरफ मिली। तब इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश मौर्या, चौकी प्रभारी कालिंदीपुरम विवेक सिंह ने टीम के साथ घेरेबंदी करके दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि वह लंबे समय अतीक के करीबियों के साथ काम कर रहा था।
एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि कसारी-मसारी निवासी राहिल के खिलाफ अतरसुइया और करेली थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं। उसके भाई समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम काम कर रही है।
आशिक, आबिद पर घोषित होगा इनाम
रंगदारी के मुकदमे में लंबे समय से वांछित चल रहे अतीक के शूटर आशिक मल्ली, आबिद प्रधान सहित अन्य आरोपितों पर जल्द ही इनाम घोषित होगा। बताया गया है कि धूमनगंज थाने में मरियाडीह के प्रधान आबिद, उसके भतीजे समेत कई के खिलाफ रंगदारी, धमकी के आरोप में मुकदमा लिखा गया था।