Headlines
Loading...
स्थापना के 60 साल पूरे होने पर वीएचपी देशभर में बनाएगा एक करोड़ लोगों को हितचिंतक,,,।

स्थापना के 60 साल पूरे होने पर वीएचपी देशभर में बनाएगा एक करोड़ लोगों को हितचिंतक,,,।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि अपनी स्थापना के 60वें वर्ष में विश्व हिंदू परिषद 2024 के अंत तक देशभर में एक करोड़ लोगों को अपना हितचिंतक बनाएगा। 

वर्तमान में देशभर में 70 लाख से अधिक हितचिंतक हैं। सदाफल देव आश्रम झूंसी में विहिप काशी प्रांत की योजना बैठक के समापन पर रविवार को पहुंचे चंपत राय ने कहा कि विहिप की स्थापना के 60वें वर्ष में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100वें वर्ष में मंदिर भक्तों को समर्पित हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। हिंदू समाज के बीच विहिप का कार्य पहुंचे, इसके लिए आगामी छह महीनों के कार्यक्रम तय किए गए हैं। छह सितंबर से एक सप्ताह स्थापना दिवस के कार्यक्रम, 22 अक्तूबर दुर्गाष्टमी, 28 वाल्मीकि जयंती, 20 नवंबर गोपाष्टमी, 22 दिसंबर गीता जयंती, 23 दिसंबर धर्म रक्षा दिवस, 15 जनवरी समरसता दिवस, 29 अक्तूबर से पांच नवंबर तक सत्संग सप्ताह एवं 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस के कार्यक्रम होंगे।

लव जिहाद और धर्मांतरण पर लगे रोक

दो दिन की बैठक में धर्मांतरण एवं लव जिहाद पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की कार्य योजना पर चर्चा हुई। बजरंग दल की देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा एवं संतों के प्रवास कार्यक्रम, विहिप के सेवा कार्य, समितियों एवं सत्संग को बढ़ाने पर भी मंथन हुआ। चंपत राय ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन की सफलता के बाद बजरंग दल की शौर्य यात्रा का समापन काशी में होगा। इसका उद्देश्य धर्मांतरण पर रोक है। यह यात्रा वंचित समाज के बीच जाएगी, जहां संतों के प्रवचन, आशीर्वचन, प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। आज विहिप और बजरंग दल पूरे हिंदू समाज को एक सूत्र में जोड़ने के लिए कार्य कर रहा है।