7 करोड़ काशी तो 6 करोड़ मथुरा वृन्दावन पहुंचे श्रद्धालु, सीएम योगी बोले- मनुष्य वही जो दूसरों के लिए जीता हो,,,।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को वृंदावन पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम पहुंच कर कैंसर रोगियों के लिए सीटी स्कैनर का उद्घाटन किया। इस दैरान सीएम योगी ने कहा कि रामकृष्ण सेवा आश्रम पिछले 125 वर्षो से मानव कल्याण के कार्य कर रही है,मै यहाँ तीसरी बार आ रहा हूँ, हर बार किसी लोक कल्याण के कार्य के लिए ही आना हुआ।
सीएम योगी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है इस बात का ज्ञान राम कृष्ण महराज ने दिया था,आज इस संगठन के सन्यासी सहयोगी स्वामी जी के उस कथन का निरंतर पालन कर रहे है, यह अन्य धर्मार्थ संस्थाओ के लिए एक प्रेरणा है। उन्होने कहा कि भारतीय मनीषा मे इसका संबंध कर्तव्य सदाचार अनुशासन से जुड़ा है,अगर आत्मा अनुशासित नही है तो मनुष्य पशु समान है,व ईश्वर के सर्वश्रेष्ठ कृति कहलाने का अधकारी नही है।
सीएम योगी ने कहा कि हम अगर समाज राष्ट्र के प्रति अगर ईमानदारी से कर्तव्य पालन कर रहे है तभी हम वास्तव मे मनुष्य है, स्वामी विवेकानंद ने कहा था वही जीवित है जो दूसरे के लिए जीता है, जो विश्व का कल्याण करना चाहता है उसे सबसे पहले मनुष्य प्राणी की सेवा करना चाहिए,इस वृन्दावन के कण कण मे कृष्ण का वास है।
उन्होने कहा कि पिछले कुछ समय से देश की मीडिया मे खबरें है कि देश मे सबसे ज्यादा श्रद्धालु कहाँ आते है , उत्तरप्रदेश आज से छ वर्ष पहले तीसरे नंबर था, गोवा नंबर एक पर था, इस वर्ष के आंकड़े आये है की 80 लाख पर्यटक गोवा गये,7 करोड़ से अधिक काशी आये, 6 करोड़ मथुरा वृन्दावन आये, इससे पता चलता है की लोगो की धर्म के प्रति भाव आया है, लोग धर्म के साथ जुड़ रहे है।
उन्होने कहा कि आज इस मशीन की वजह से आम जनमानस को लाभ होगा, इस तरह की मशीन आसपास के कई जिलों मे नही थी, आज उत्तरप्रदेश की स्वास्थ्य सेवा सुधरी है,आज अस्पतालो मे भी आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है।