Headlines
Loading...
बचके रहना...,राह चलते भी लूट रहे बदमाश; पुलिस ने जारी किये ये निर्देश,,,।

बचके रहना...,राह चलते भी लूट रहे बदमाश; पुलिस ने जारी किये ये निर्देश,,,।

सावधान, आगरा में राह चलते लोगों को लूटने वाले कई गैंग सक्रिय हो गए हैं। ऑटो गैंग सवारी के रूप में बैठाकर लूटता है। बाइकर्स गैंग मोबाइल, चेन और पर्स लूट रहा है। टप्पेबाज कभी पुलिसकर्मी तो कभी वाहन में खराबी का झांसा देकर वारदात कर रहे हैं।यही नहीं एटीएम में डेबिट कार्ड बदलकर खाते खाली कर दिए जा रहे हैं। हाल ही में इस तरह की कई वारदात सामने आई हैं।

हाल में हुईं वारदात क्रमवार

- 15 दिन पहले लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को ऑटो में बैठाकर लूटा गया। उन्हें एत्मादपुर में बदमाश फेंक गए थे।
- फतेहाबाद के व्यापारी को ऑटो में बैठाकर लूटा गया था। यमुना किनारा मार्ग पर बदमाश फेंककर भाग गए थे।
- मारुति एस्टेट में महिला से चेन लूट की वारदात हुई थी। बदमाश पकड़े भी गए थे।
- आगरा कैंट से जा रहे रेलवे के अधिकारी की कार को पंक्चर कर दिया गया था। एक युवक ने कार को रुकवाया और बैग पार कर दिया था।
- छत्ता क्षेत्र में ऑयल टपकने का झांसा देकर कार सवार को रुकवाया गया। इसके बाद कार से बैग चोरी कर लिया गया।
- सदर क्षेत्र में बैंककर्मी युवती का डेबिट कार्ड बदल दिया गया था। इसके बाद खाते से लाखों रुपये निकाल लिए गए।

जागरुकता से बचाव संभव

- रात के समय ऑटो में सफर करने से बचना चाहिए। अगर, ऑटो में बैठ रहे हैं तो उचित स्टैंड से बैठें।
- मोबाइल से ऑटो चालक की फोटो खींच लें। उसका नंबर भी नोट कर लें। इसे अपने किसी परिचित के पास शेयर कर दें।
- ऑटो से ज्यादा दूरी का सफर तय करने से बचें। बैग और जेवरात पर ध्यान दें।
- गार्ड वाले एटीएम में ही रुपये निकालने जाएं। अनजान व्यक्ति की मदद नहीं लेनी चाहिए।
- एटीएम में अपना डेबिट कार्ड किसी को नहीं दें। पिन नंबर नहीं बताएं।
- राह चलते अगर, कोई व्यक्ति वाहन खराब होने, मदद का झांसा देता है तो सावधान हो जाएं।

(पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक)

कार्रवाई कर रही पुलिस

पुलिस आयुक्त डाॅ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पीड़ितों की तहरीर पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पूर्व में कई गैंग के सदस्य गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। अब भी कार्रवाई की जा रही है।