यूपी में जल्द मिलने लगेगा सिर्फ एक पन्ने वाला रजिस्ट्री पेपर, चुकानी होगी इतनी फीस; जानें डिटेल,,,।
Registry Paper: लोगों को दस्तावेजों में दर्जनों पन्नों की रजिस्ट्री लगाने के झंझट से जल्द ही निजात मिलेगी। अब एक पन्ने का रजिस्ट्री प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके लिए सिर्फ 100 रुपये देने पड़ेंगे। प्रमाण पत्र में क्रेता-विक्रेता का नाम और संपत्ति की जानकारी समेत पूरा ब्योरा होगा। तीन दिन में प्रमाण-पत्र रजिस्ट्री कार्यालय से मिलेगा।
इसे लेने के लिए ऑनलाइन आईजीआरएसयूपी.जीओवी.इन पर आवेदन करना होगा। इसे कहीं भी दस्तावेजों के रूप में लगाया जा सकेगा। यह जानकारी स्टाम्प राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल ने दी। उन्होंने कानपुर देहात में रजिस्ट्री कार्यालय के शुभारंभ से लौटकर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। मंत्री ने बताया कि यूपी की हर तहसील में अब रजिस्ट्री कार्यालय होगा।
दिसंबर तक एक क्लिक में होगा रजिस्ट्री रिकॉर्ड मंत्री ने कहा कि दिसंबर तक सभी रजिस्ट्री के रिकॉर्ड डिजिटल कराने हैं। अब एक क्लिक में सभी रजिस्ट्रियों की जानकारी मिल जाएगी। इससे फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। आसानी से वेरीफिकेशन हो जाएगा। रिकॉर्ड तलाशने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कई कंप्यूटर ऑपरेटर लगाए गए हैं।
2002 तक के रिकॉर्डों को फिलहाल डिजिटल कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, लोगों को बेहतर माहौल मिलने की वजह से आशियाना बनाने की ख्वाहिश बढ़ी है। जनसुविधा को जनता तक ले जाना है, इसलिए कानपुर के खस्ताहाल रजिस्ट्री कार्यालय को बेहतर बनाया जाएगा। रजिस्ट्री कार्यालय मल्टीस्टोरी बनेगा।
1600 प्रॉपर्टियों की कई बार हुई गिफ्ट डीड
यूपी में गिफ्ट डीड योजना लागू होने से लोगों को लाभ मिला है। 2.58 लाख परिवारों ने इसका फायदा उठाया है। 1600 प्रॉपर्टियों की गिफ्ट डीड कई बार हुई है, इसलिए यह संदिग्ध लग रही है। करीबी रिश्तों को फायदा देने के लिए गिफ्ट डीड स्कीम फिर से आ सकती है।
इस बार नई योजना में एक सम्पत्ति की एक बार ही गिफ्ट डीड हो सकेगा। मंत्री ने कहा, योगी सरकार आने के बाद राजस्व 16 हजार करोड़ से 28 हजार करोड़ हो गया है। सरकार ने छह साल से सर्किट रेट न बढ़ाकर और पीएम आवास देकर लोगों को राहत पहुंचाई है।