Headlines
Loading...
आगरा के मनकामेश्वर सहित अन्य शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, आज है सावन का पहला सोमवार,,,।

आगरा के मनकामेश्वर सहित अन्य शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, आज है सावन का पहला सोमवार,,,।

आगराः सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। सुबह से ही भक्त लाइन लगाकर अपने आराध्य की पूजा अर्चना करने में लगे हुए हैं। सुबह चार बजे से ही भक्त मंदिर के पट खुलने का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही भोलेनाथ के दर्शन हुए सभी भक्त भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो गए।

सावन का पहला सोमवार आज

सावन के पहले सोमवार पर आगरा के राजेश्वर मंदिर में मेले का आयोजन किया जाता है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु आगरा और आसपास के क्षेत्रों से भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं। 

वहीं आगरा के दरेसी क्षेत्र में स्थित मनकामेश्वर मंदिर पर भी हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, हाथ में गंगाजल, दूध और बेलपत्र लेकर अपने आराध्य की एक झलक पाने को लालायित दिख रहे हैं।

वैसे तो सावन के चार सोमवार 1 महीने में पड़ते हैं लेकिन इस बार सावन काफी खास है, बताया जा रहा है कि 2 महीने में इस बार 8 सावन के सोमवार पड़ेंगे। हालांकि आगरा में सावन के हर सोमवार पर सभी शिवालयों में हजारों की संख्या में भक्तों का हुजूम उमड़ता हैं।

भक्त भोलेनाथ की भक्ति में डूबे

आगरा के चारों कोनों पर भोलेनाथ के बड़े शिव मंदिर स्थित है, जिसमें राजेश्वर मंदिर, बलकेश्वर मंदिर, कैलाश मंदिर और पृथ्वीनाथ मंदिर मुख्य है। आगरा में मध्य में मनकामेश्वर और रावली देव महादेव का मंदिर भी स्थित है। कहा जाता है कि आगरा के आसपास जब भी कोई आपदा आई हो लेकिन आगरा में भोलेनाथ ने आगरा के वासियों को अपनी गोद में समेटे हुआ है। ऐसे में आगरा में किसी भी तरह की कोई आपदा अभी तक नहीं आई है, यह भोलेनाथ का ही आशीर्वाद है जो भक्तों को भरपूर मिल रहा है।