Headlines
Loading...
बजरंगबली की आंखों से आंसू निकलने का वीडियो वायरल, तरह-तरह की हो रहीं चर्चाएं

बजरंगबली की आंखों से आंसू निकलने का वीडियो वायरल, तरह-तरह की हो रहीं चर्चाएं



बांदा: जिले में एक मंदिर में बजरंगबली की आंखों से आंसू बहने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बजरंगबली की मूर्ति से आंसू बहते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, मंदिर में स्थापित मूर्ति की आंखों से निकल रहे आंसुओं की चर्चा जैसे ही क्षेत्र में फैली तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. मंदिर के पुजारी व ग्रामीणों की मानें तो 3 दिनों से प्रतिमा से आंसू निकल रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि मंदिर में या तो किसी स्त्री ने प्रतिमा को छू लिया है या फिर किसी से कोई बड़ी गलती हो गई है, जिसको लेकर भगवान बजरंगबली की मूर्ति में आंखों से आंसू निकल रहे हैं.


लोगों ने यह भी बताया कि इसके पहले भी लगभग 30 साल पहले एक बार इसी तरह बजरंगबली की मूर्ति में आंखों से आंसू निकले थे. फिलहाल, वायरल हो रहा वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं, वहीं राम नाम का भी मंदिर में लोग जप कर रहे हैं कि अगर कोई विपदा है तो वह टल जाए. लोगों का यह भी कहना है कि जैसे ही उन्होंने राम नाम का यहां जप करना शुरू किया तो भगवान बजरंग बली की मूर्ति में आंखों से आंसू निकलने बंद हो जाते हैं और अगर राम नाम का जप बंद कर दिया जाता है तो फिर से आंसू निकलने लगते हैं.


पूरा मामला जिले के सबसे बीहड़ क्षेत्र कहे जाने वाले फतेहगंज का है. यहां पर एक प्राचीन बजरंगबली का मंदिर है. इसमें भगवान बजरंगबली की एक बहुत प्राचीन मूर्ति स्थापित है. सोमवार को सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें इस प्राचीन मंदिर में स्थापित बजरंगबली की प्राचीन मूर्ति से आंसू निकलते दिख रहे हैं. दावा है कि यहां पर 3 दिन से मूर्ति में आंखों से आंसू निकल रहे हैं और यहां के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो हजारों लोगों के मोबाइल तक पहुंच गया और यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बन गई. वहीं, मंदिर के पुजारी व ग्रामीणों ने मंदिर में राम नाम का जप करना शुरू कर दिया कि अगर कोई भी विपदा हो तो वह टल जाए.