Headlines
Loading...
बड़ी खबर :: प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े किशोर की गोली मारकर हत्या, तीन लोगों ने घेरकर बरसाईं गोलियां,,,।

बड़ी खबर :: प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े किशोर की गोली मारकर हत्या, तीन लोगों ने घेरकर बरसाईं गोलियां,,,।

प्रयागराज जिले में धूमनगंज थाना क्षेत्र के मरियाडीह में खेत में चारा काटने गए किशोर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। कई गोलियां उसके सीने और गले के आरपार हो गईं। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन उसे एसआरएन अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के मरियाडीह गांव का रहने वाला किशोर मोहम्मद साहिल (17) कक्षा नौ का छात्र था। उसके पिता तबेले का कार्य करते हैं और करीब दो दर्जन भैंस पाले हैं। आज शनिवार को दोपहर में साहिल पशुओं के लिए चारा काटने के लिए गया था। इसी दौरान गांव के मुन्ने और उसके साथ दो तीन लोग और पहुंच गए। आरोप है कि इसी दौरान हुए विवाद में मुन्ने ने साहिल पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल साहिल को तुरंत ही एसआरएन अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कई गोलियां साहिल के सीने और गले को भेदते हुए आरपार हो गई हैं। वारदात के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई।