Headlines
Loading...
वाराणसी :: डिप्टी सीएम, बृजेश पाठक ने आज प्रशासन और वाराणसी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया,,,।

वाराणसी :: डिप्टी सीएम, बृजेश पाठक ने आज प्रशासन और वाराणसी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया,,,।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक रविवार को काशी दौरे पर आएं। यहां वाराणसी में प्रशासन के कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ  और अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक किया। 

प्रोटोकॉल के मुताबिक उपमुख्यमंत्री नई दिल्ली से चलकर दोपहर 12.35 बजे बजे के लगभग वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचें। दोपहर एक बजे लगभग सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद करीब तीन बजे नगरी नाटक मंडली जायेंगे। 

वह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए उपमुख्यमंत्री सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू थे। उन्होंने दावा किया कि ओमप्रकाश राजभर के आ जाने के बाद उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर एनडीए की जीत होगी। 

इसके पहले वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उपमुख्यमंत्री पाठक का स्वागत राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, सुशील त्रिपाठी,बबलू मिश्रा, पवन सिंह, शैलेश पांडेय (प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा) आदि ने किया। एयरपोर्ट से उपमुख्यमंत्री वाहनों के काफिले में सर्किट हाउस पहुंचे। जहां पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

तीन बजे सर्किट हाउस से निकलकर नागरी नाटक मंडली प्रेक्षागृह में मासिक पत्रिका सोच विचार के काशी विशेषांक का लोकार्पण करेंगे। और फिर उसके बाद शाम 5 बजे के लगभग लखनऊ रवाना हो जाएंगे।