बेटी की मोहब्बत मां को कबूल नहीं, दो बेटों के साथ मिलकर ऐसे उतारा मौत के घाट, आंगन में ही दफनाया,,,।
यह घटना सीतामढ़ी जिले अंतर्गत परसौनी थाना क्षेत्र के मैलवार गांव की है। मृतका की पहचान स्वर्गीय उमाशंकर साह की पुत्री रागिनी कुमारी (18) के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतका की मां कमला देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीणों ने घटना के संबंध में मीडिया को बताया कि कमला देवी की बेटी का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था। इस बात की भनक किसी तरह घर में लग गई। मां ने इस बात का विरोध किया जिस वजह से घर में इस बात को लेकर तनाव की स्थिति बन गई थी। इसी वजह से कमला देवी ने अपने दो बेटों के सहयोग से अपनी बेटी को मौत के घाट उतारने के बाद घर में ही दफना दिया।
लोगों को घटना की जानकारी तब हुई जब मृतका रागिनी की मां कमला देवी अपने दोनों बेटे के साथ घटना को अंजाम देने के बाद घर छोड़कर फरार हो रही थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने शक के आधार पर मां बेटे को खदेड़ कर पकड़ना चाहा। ग्रामीणों ने कमला देवी को तो पकड़ लिया लेकिन दोनों भाई ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गए।
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परसौनी थाना को दिया। सूचना मिलते ही परसौनी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई। ग्रामीणों ने पकड़ी गई कमला देवी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर ही कमला देवी से कड़ाई से पूछताछ की गई।
पुलिस की सख्ती से कमला टूट गई और उसने सारी कहानी पुलिस को बयां कर दी। पुलिस के पूछताछ में कमला देवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर शव को आंगन में ही दफना दिया है। फिलहाल पुलिस महिला को गिरफ्तार कर शव को जमीन के अंदर से बाहर निकालने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। वहीं पुलिस की दूसरी टीम उसके आरोपी बेटों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।