Headlines
Loading...
वाराणसी : ओम प्रकाश राजभर के आने से एनडीए का कुनबा हुआ मजबूत : डिप्टी सीएम, बृजेश पाठक,,,।

वाराणसी : ओम प्रकाश राजभर के आने से एनडीए का कुनबा हुआ मजबूत : डिप्टी सीएम, बृजेश पाठक,,,।

वाराणसी। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी के साथ आने को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बीजेपी का कुनबा मजबूत होने की बात कही है। वाराणसी में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बीजेपी में ओमप्रकाश राजभर का स्वागत किया। 

बृजेश पाठक ने कहा कि अब ओमप्रकाश राजभर भी एनडीए का हिस्सा होंगे, गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद स्थितियां अब स्पष्ट हो गई है। उत्तर प्रदेश में तय है कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की सभी 80 की 80 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

ओपी राजभर के एनडीए के साथ आने पर बीजेपी मजबूत

ओमप्रकाश राजभर और गृहमंत्री अमित शाह के मुलाकात के बाद स्थितियां स्पष्ट हो जाने पर बृजेश पाठक ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर के आने के बाद बीजेपी मजबूत स्थिति में हो गई है। वही ओपी राजभर के मंत्री मंडल में शामिल किए जाने कें कयास पर बृजेश पाठक ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर मंत्रिमंडल में शामिल होने या नही अभी यह आगे पता चलेगा, समय -समय पर जो स्थितियां होंगी वह सभी को बताया जाएगा। फिलहाल राजभर राजद का हिस्सा हो गए है और राजद के परिवार का संख्या बल बढ़ गया है।

यूपी के अस्पतालों में गैरहाजिर डॉक्टरों पर हो रही कार्रवाई.

वाराणसी में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के 345 अस्पतालों में मैं खुद जाने का प्रयास कर रहा हूं। अस्पतालों से ढेर सारे चिकित्सक ड्यूटी से गैरहाजिर हैं। अब तक 724 चिकित्सकों को नोटिस दिया गया है अगर वह काम पर नहीं आते हैं तो उन्हें बर्खास्त किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सुविधा उच्चस्तरीय मिले यह सरकार की पहली प्राथमिकता है।

विपक्ष पर भड़के बृजेश पाठक, सपा को बताया डीरेल पार्टी

बृजेश पाठक ने कांग्रेस पर सवाल किए जाने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार से भरी हुई नीतियों के कारण जनता के हाशिए पर है। कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है। जहां तक समाजवादी पार्टी की बात है तो वह एक डिरेल पार्टी बनकर रह गई है। प्रदेश में गुंडई अराजकता और दंगे उनका पुराना काम है जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। 

वही बृजेश पाठक ने बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठी चार्ज में बीजेपी के नेता की मौत पर कहा कि बिहार में हुई घटना बेहद ही दुखद है और बिहार में ऐसे ही गैर कानूनी कृत्य हो रहे है।