वाराणसी : राजन जी महाराज की रामकथा के दौरान पुलिस कर्मी ने किया महिला के साथ दुर्व्यवहार
वाराणसी । संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित पूज्य श्री राजन जी महाराज द्वारा श्री राम कथा का आयोजन के आठवें दिन की शाम में पंडाल में तैनात पुलिस सिपाही अभिषेक यादव द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने की घटना सामने आई हैं।
बता दे की मंगलवार शाम 6:00 बजे से प्रारंभ कथा के दौरान सिपाही अभिषेक यादव द्वारा महिला के कथा में बैठने के दौरान उन्हें धकेल दिया गया जिस महिला के हाथ में अंदरुनी चोटे आई है।
वही महिला द्वारा इसका विरोध करने पर सिपाही अभिषेक यादव द्वारा महिला को पुलिसिया रौब जमाते हुए कहा कि ज्यादा बोलोगी तो महिला पुलिस को बुलाकर अंदर करवा देंगे हमारा मन करेगा हम मरेंगे भी जो चाहे जो कर लो .
अब सवाल यह उठता है कि ऐसे पुलिसकर्मी जिनको सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सख्त हिदायत दी जाती है कि महिला एवं बच्चों और बुजुर्गों के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें वहीं मनबढ़ पुलिसकर्मियों द्वारा शासन के छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।