Headlines
Loading...
भारत को विश्व गुरु बनाने में हम सब के साथ  कावड़ियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका,, सरदार पतविंदर सिंह,,,।

भारत को विश्व गुरु बनाने में हम सब के साथ कावड़ियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका,, सरदार पतविंदर सिंह,,,।

भारत को विश्व गुरु बनाने में कांवड़ियो की महत्वपूर्ण भूमिका-सरदार पतविंदर सिंह

नैनी प्रयागराज / नशा मुक्ति युवा- समृद्ध युवा,जल संरक्षण तथा स्वच्छता,पर्यावरण आदि समाज हित,राष्ट्रहित की सेवा करने के लिए श्रावण मास मे कांवड़ियो संकल्प लें व आमजन को संकल्प कराएं।


श्रावण माह में मां गंगा व गंगा घाट की स्वच्छता,पालीथीन मुक्त,जल संरक्षण, पर्यावरण, नशा मुक्ति युवा- समृद्ध युवा सहित पंछियों के प्रति सेवाभाव रखने से परमात्मा भी प्रसन्न होते हैं। 


भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहां की मार्ग में जहां भी विश्राम करें वहां पर्यावरण की चेतना जगाए व युवाओं को नशा मुक्त रहने का संकल्प भी कराए।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने तट पर कांवड़ियो को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को अपनी यात्रा बहुत ही शांति, प्रेम, करुणा और स्नेह के साथ संपूर्ण करनी है जिससे समाज में संदेश जाए कि यह शिवभक्त कितने अच्छे, सुंदर, अनुशासित और सुशील है। 


आपके इस कावड़ यात्रा से जो धर्म कर्म से दूर हो गए हैं वह आपकी कावड़ यात्रा के प्रति श्रद्धा को देखकर वापस सत्य मार्ग पर आ जाएं ऐसा आप सबको प्रयास करना हैl