"पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम से कदम मिलाकर" और हर व्यक्ति एक पौधा लगाने का संकल्प के साथ संपन्न हुई विशाल पदयात्रा,,,।
पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम से कदम मिलाकर विशाल पद-यात्रा संपन्न,,,,,,,।
"पौधा लगाएंगे, बच्चों की तरह देखभाल करेंगे" के संकल्प के साथ, पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम से कदम मिलाकर विशाल पदयात्रा हुई संपन्न,,,,,,,,,,,।
प्रयागराज/आशारानी फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण जन जागरूकता कदम से कदम मिलाकर विशाल पद-यात्रा गिरजाघर चौराहा से आरंभ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई सुभाष चौराहे पर संकल्प के साथ संपन्न हुई।
"कदम से कदम पदयात्रा" प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी,पूर्व विधायक लालबहादुर कौशांबी, पर्यावरण संयोजक काशी प्रांत कृष्ण मोहन,फाउंडेशन चेयरमैन आभा सिंह की अगुवाई में शुरू हुई,और कदम ताल में उद्घोष होते रहे।
स्वास्थ्य,ऊर्जा और पर्यावरण संकल्प के लिए स्वयं अब जागकर हमको, जगाना है देश अपना, हमारे देश की मिट्टी हमें प्राणों से प्यारी है यही है अन्न, जलवायु परम श्रद्धा हमारी है समय है अब नहीं कोई गहन निंद्रा में सोने का, समय है एक होने का ना मतभेदो में खोने का,बड़े बल राष्ट्र का जिस में वह करना मेल है अपना जगाना देश है, अपना जगाना देश है।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि आइए फिर आज एक संकल्प लेते हैं कि, हम सभी मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए के लिए कदम से कदम मिलाकर के अपनी भारत माता के लिए अपनी संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
फाउंडेशन चेयरमैन आभा सिंह ने अंत में कहा कि संस्था के साथ रही विशेष सहयोगी संस्थाओं इलाहाबाद जनकल्याण अध्यक्ष सद्दाम, स्वदेशी जागरण मंच विस्तारक अंकित मिश्रा सहित सभी का हृदय की गहराइयों से बहुत धन्यवाद!!!!
आप सभी लोगों ने सुबह-सुबह आकर सहयोग,संकल्प लिया कि हम सब मिलकर जो भी पौधा लगाएंगे उसका बच्चों की तरह देखभाल करेंगे। महिलाओं का बहुत-बहुत धन्यवाद जो अपना सारा काम धाम छोड़कर के बढ़-चढ़कर पर्यावरण जागरूकता के लिए हिस्सा लिया।