पति की इस करतूत से तंग आकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम; अब तीन बच्चे हुए लाचार,,,।
बिहार के आरा से बड़ी घटना सामने आई है। जहां दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के आरा रेलवे स्टेशन के पास एक शादीशुदा महिला अपने तीन बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे कूद गई। घटना में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका इलाज आरा के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति के अवैध संबंध से तंग आकर यह कदम उठाया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान गुड़िया देवी (38) पति मनीष कुमार आरा के नवादा थानाक्षेत्र के गर्ल स्कूल के पास की निवासी के रूप में हुई है। वहीं, घटना में मृतका के बेटे कौशिक कुमार (9) का एक पैर कट गया, जिसे आरा सदर अस्पताल से गम्भीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है। घटना में मृतका की अन्य दो बेटियों ज्योति (12) और जया कुमारी (10) को मामूली चोटें आईं हैं। उनका भी आरा के सदर अस्पताल में ही इलाज कराया जा रहा है।
पति के अवैध संबंध को लेकर अक्सर होता था झगड़ा
घटना के बारे में घायल ज्योति कुमारी ने बताया कि पापा पहले निजी ड्राइवर थे, लेकिन कुछ महीनों से बेकार बैठे थे। पापा के किसी दूसरी औरत से बातचीत और संबंध के कारण अक्सर ही घर में लड़ाई-झगड़ा होते रहता था। पापा अक्सर ही मां के साथ मारपीट भी करते रहते थे। आज सुबह भी घर में विवाद हुआ था।
ज्योति ने बताया कि उसके बाद मां हम तीनों भाई-बहनों को जबरन लेकर घर से निकल गई और जैसे ही ट्रेन आई हम सभी को साथ में लेकर ट्रेन के आगे कूद गई। इस हादसे में मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। छोटे भाई का एक पैर कट गया। वहीं, पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।