Headlines
Loading...
वाराणसी : 'स्वस्थ जीवन का आधार है स्वच्छता', नमामि गंगे ने जगाई स्वच्छता की अलख,,,।

वाराणसी : 'स्वस्थ जीवन का आधार है स्वच्छता', नमामि गंगे ने जगाई स्वच्छता की अलख,,,।

वाराणसी,गंगा स्वच्छता अभियान : पर्यावरण की रक्षा सभी का नैतिक दायित्व है का संदेश देकर आज गुरुवार को केदार घाट पर नमामि गंगे ने पर्यावरण संरक्षण की अपील की। स्वस्थ भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नागरिकों के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया। मां गंगा की आरती उतारी गई। लाउडस्पीकर से घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

नगर निगम के कर्मचारियों के सहयोग से केदार घाट पर गंगा के सतही जल पर फैली अनेकों गंदगीयों को हटाया गया । गंगा तट पर इधर-उधर बिखरे पड़े निर्माल्य को समेट कर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। 

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता जन स्वास्थ्य की आधारशिला है। गंदे वातावरण से डायरिया, पीलिया गैस्ट्रो संबंधी बीमारियां पनपती हैं।
स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। कहा कि पर्यावरण हमारी अमूल्य निधि है । यदि हम जागरूक होंगे , तभी पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले हानिकारक तत्वों से इसको दूर रखेंगे । 

आगे कहा कि पर्यावरण के दुष्परिणाम स्वरूप ही जलवायु परिवर्तन , ग्लोबल वार्मिंग से बेमौसम वर्षा और बाढ़ आदि की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। पर्यावरण की रक्षा हम सब का कर्तव्य है। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला , चिंतामणि गणेश मंदिर के महंत चल्ला सुब्बाराव शास्त्री, पशुपतिनाथ, नगर निगम के कर्मचारी ज्ञान बाबू, राजू उपस्थित रहे।