वाराणसी :: नाविक समाज ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, गंगा में बड़ी नावों का संचालन शुरू,,,।
वाराणसी,27 जुलाई। गंगा के जलस्तर में लगातार घटाव को देख कर गुरूवार को नाविक समाज ने पुलिस अफसरों के साथ जल पुलिस कार्यालय परिसर में बैठक की। बैठक में नाविक समाज के लोगों ने एसीपी दशाश्वमेध के सामने रोजी-रोटी की समस्या उठाई। एसीपी ने समाज के लोगों की बातें ध्यान से सुनी।
इसके बाद बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि शर्तों के साथ बड़ी-बड़ी मोटर बोट का संचालन तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया जाय। तय हुआ कि जिस मोटर बोट की क्षमता 50 यात्रियों की बैठाने की है, उस पर सुरक्षा कारणों से 25 लोग ही बैठेंगे। सभी यात्री लाइव जैकेट अवश्य पहनेंगे।
जिस मोटर बोट की क्षमता 20 यात्रियों की है, उस पर 10 यात्री ही बैठेंगे । बिना लाइफ जैकेट कोई भी मोटर बोट संचालित नहीं होगी। एसीपी ने कहा कि मोटर बोट का संचालन समय सुबह 06 बजे से सायंकाल 05 बजे तक ही होगा। शाम पांच बजे के बाद सभी प्रकार के मोटर बोट संचालन अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेंगे।