Headlines
Loading...
नेपाल जा बैठा गोरखपुर का ये माफिया? घर पर बुलडोजर चल चुका, पूरी प्रॉपर्टी जब्‍त करने की तैयारी,,,।

नेपाल जा बैठा गोरखपुर का ये माफिया? घर पर बुलडोजर चल चुका, पूरी प्रॉपर्टी जब्‍त करने की तैयारी,,,।

Mafia Vinod Upadhyay : पिछले डेढ़ महीने से फरार चल रहे माफिया विनोद उपाध्याय का अभी तक पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है। आशंका है कि वह नेपाल में बैठा है और पुलिस को चकमा देकर सरेंडर करने के प्रयास में जुटा है। हालांकि दूसरी तरफ माफिया के घर पर बुलडोजर चलने के बाद भी उस पर कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अब उसके गैंगस्टर के एक पुराने केस को खोला है। 

तीन साल पहले कोतवाली थाने से हुए गैंगस्टर के मुकदमे में उसकी सम्पत्ति पूरी तरह से जब्त नहीं हो पाई थी। एसएसपी के निर्देश पर अब कोतवाली पुलिस ने अग्रिम विवेचना शुरू कर सम्पत्ति की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अपराध से कमाई गई सम्पत्ति जब्त करने की तैयारी है।

पुलिस की जांच में पता चला कि विनोद नेपाल में छिपा है और वहीं से पुलिस की सारी गतिविधियों पर नजर गड़ाए है। इस बीच जांच में क्रम में पता चला कि 2020 में विनोद के खिलाफ कोतवाली थाने में रंगदारी का केस दर्ज किया गया था। उस मामले में विनोद पर गैंगस्टर एक्ट का केस भी दर्ज हुआ था लेकिन उस मुकदमे में जब्ती की कार्रवाई नहीं हुई थी। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने अब गैंगस्टर की फाइल खोल दी है। कोतवाली इंस्पेक्टर को विनोद की सम्पत्ति की जांच कर रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया है। बताया गया है कि विनोद ने इस दौरान अवैध कमाई से कई नामी-बेनामी सम्पत्ति बना ली है। जल्द ही सम्पत्तियों की पहचान कर जब्ती की कार्रवाई की तैयारी है।

प्रॉपर्टी जब्त करने को लेकर कराई जा रही जांच

2020 में दर्ज हुए गैंगेस्टर के मुकदमे में छह मार्च 2021 को आरोप पत्र दाखिल किया गया था। पता चला है कि आरोप पत्र लगने के बाद भी विनोद उपाध्याय अपराध में लिप्त था और अपनी अवैध सम्पत्तियों में वृद्धि कर रहा था। एसएसपी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट पर नियमानुसार धारा 14(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट के अपराध में अर्जित पूर्ण सम्पत्तियों को जब्त करने को धारा 173(8) सीआरपीसी के अंतर्गत अग्रिम विवेचना कराई जा रही है।