Headlines
Loading...
प्रयागराज : महाकुम्भ के लिए मेट्रो लाइट का मार्ग हुआ छोटा,,,।

प्रयागराज : महाकुम्भ के लिए मेट्रो लाइट का मार्ग हुआ छोटा,,,।

प्रयागराज। महाकुम्भ के मद्देनजर शहर में मेट्रो लाइट का मार्ग छोटा किया गया है। संशोधित योजना में मेट्रो लाइट अब तेलियरगंज से परेड मैदान और झूंसी से प्रयागराज जंक्शन रूट पर चलाई जाएगी।राइट्स को दोनों रूटों के अनुसार डीपीआर बनाएगी। नोडल एजेंसी प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने राइट्स को संशोधित रूट पर डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है।

पिछले साल कराए गए सर्वे में शहर के तीन रूटों पर मेट्रो ट्रेन चलाने का सुझाव दिया था। सर्वे करने वाली एजेंसी ने शांतिपुरम-छिवकी और बम्हरौली-लेक सिटी फॉरेस्ट को मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए चिह्नित किया था। 

इसके बाद पीडीए ने राइट्स से योजना बनाकर स्वीकृति के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पास भेजा था। यूपीएमआरसी तीन जुलाई को प्रयागराज में मेट्रो लाइट चलाने की स्वीकृति दे दी।

2025 में महाकुम्भ से पहले मेट्रो लाइट चलाने के लिए दो प्रस्तावित रूटों को छोटा किया गया। अब राइट्स प्रस्तावित रूटों पर मेट्रो लाइट संचालन का डीपीआर बनाकर पीडीए को देगा। पीडीए डीपीआर के अनुसार शासन से बजट की मांग करेगा। केंद्र सरकार से स्वीकृति लेकर शासन बजट जारी करेगा। 

पीडीए के मुख्य अभियंता नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि महाकुम्भ से पहले मेट्रो लाइट ट्रेन चलाने की कोशिश हो रही है, ताकि श्रद्धालुओं के लिए संगम की राह आसान हो सके।