Headlines
Loading...
ताजिये देखने के लिए इमामबाड़ों पर उमड़ी भीड़

ताजिये देखने के लिए इमामबाड़ों पर उमड़ी भीड़



यूपी। मोहर्रम की पूर्व संध्या पर शहर के तमाम इमाम बाड़ों पर ताज़िए दर्शनार्थ रखे गए और मजिलसों का एहतमाम किया गया। मोहल्ला कागजी में मेहंदी का जुलूस निकाला गया।शहर काजी मरगूब नौशाही ने बताया कि 10 मोहर्रम को सन 61 हिजरी को हजरत इमाम हुसैन आली मकाम को यजीदी लोगों ने शहीद किया था।


जिसकी याद में शहादत की रात के रूप में सभी इमामबाड़ों पर खुसूसी फतेह की जाती हैं। मजलिसों का एहतमाम होता है, सारी रात लोग जागकर इबादत करते हैं। तबर्रुक आदि तकसीम किया जाता है। इस मौके पर शहर में पंजाबियान इमाम बड़ा काजी साहिबान पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। मोहल्ला कागजी में मेहंदी का जूलूस निकाला गया जो कि मुरादाबाद गेट, सराय खाम, जराई गेट, बड़ी मस्जिद के रास्ते छोटे इमामबाड़े नखासा में समाप्त हुआ। इस दौरान शहर काजी मरगूब नौशही, काजी इफ्तेखार, काजी मुजीब, काजी सलीम, हाजी कलीम अनवर, मोहम्मद हसनैन, जाहिद शैरी, काजी फाजिल, अरमान अली, सिद्धू, हैदर, मोहम्मद राहिद, वारिस, जाकी खान, शौकत सलमानी, जाकिर सलमानी, आरिफ खान आदि तमाम लोग शामिल रहे।