Headlines
Loading...
प्रयागराज : डेढ़ करोड़ से संवरेगा शूल टंकेश्वर मंदिर, संपर्क मार्ग भी चमकेगा,,,।

प्रयागराज : डेढ़ करोड़ से संवरेगा शूल टंकेश्वर मंदिर, संपर्क मार्ग भी चमकेगा,,,।

प्रयागराज :: महाकुम्भ से पहले मंदिरों का जीर्णोद्धार भी होगा। अरैल स्थित शूल टंकेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 1.5 करोड़ रुपये के बजट का जीओ जारी हो गया है। पर्यटन विभाग को काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। अरैल में शूल टंकेश्वर मंदिर स्थित है। 

माना जाता है कि प्रयागराज के अति प्राचीन शिव मंदिरों में यह शामिल है। यहां तक का संपर्क मार्ग बेहद खराब है। वर्ष 2019 के कुम्भ में जब अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरिगिरि ने पंचकोसी परिक्रमा की शुरूआत की तो यह मंदिर भी रास्ते में आया, यहां के जीर्णोद्धार की मांग उठाई जाने लगी। 

महाकुम्भ 2025 के प्रमुख प्रस्तावों में इस मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव था। पर्यटन विभाग ने यहां पर काम कराने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये मांगे थे। जिसे मेला प्राधिकरण के जरिए शासन को भेजा गया था। 

मेला प्राधिकरण के तहसीलदार विवेक शुक्ला ने बताया कि मंदिर के लिए डेढ़ करोड़ रुपये का शासनादेश जारी हो गया है। संपर्क मार्ग, मंदिर की चहारदिवारी, प्रकाश, बेंच, पेयजल, शेड और आसपास सौंदर्यीकरण का काम होना है। उप निदेशक पर्यटन वीरेश कुमार का कहना है कि जल्द ही काम शुरू होगा।

चौथे चरण में पीडीए की छह सड़कों का प्रस्ताव

महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर शासन की शीर्ष समिति की बैठक होने वाली है। इस बैठक में पीडीए की छह सड़कों का काम होना है। कीडगंज कृष्णा नगर, आर्यकन्या डिग्री कॉलेज से त्रिवेणी मार्ग, बाई का बाग से मेला क्षेत्र सहित कई अन्य सड़कों का काम किया जाएगा। सड़कों के प्रस्ताव पर शासन की मुहर लगते ही टेंडर जारी किया जाएगा। यहां पर सड़कों को चौड़ा किया जाना है।