Headlines
Loading...
वाराणसी : सुतटोला इलाके में बारिश के कारण गिरा मकान का हिस्सा, बुजुर्ग की दबकर मौत,, वही कतुआपुरा में भी गिरा मकान,,,।

वाराणसी : सुतटोला इलाके में बारिश के कारण गिरा मकान का हिस्सा, बुजुर्ग की दबकर मौत,, वही कतुआपुरा में भी गिरा मकान,,,।

वाराणसी :: चंद दिनों से हो रही बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। रविवार की भोर कोतवाली थाना क्षेत्र के बिंदु माधव मंदिर की ओर जाने वाली गली (सुतटोला) में स्थित जरजर मकान का एक हिस्सा बारिश के कारण भरभरा कर गिर गया। हादसे में 76 वर्ष के बुजुर्ग गोपाल कृष्ण पंड्या की मौत हो गई। 

घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोपाल कृष्ण पांड्या की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद गली में मलबा गिरने के कारण दोपहर 1:00 बजे तक लोगों का आवागमन भी बाधित था।

सुतटोला में गोपाल कृष्ण पांड्या अपने परिवार के साथ वर्षों पुराने मकान में रहते हैं। उनके अलावा मकान के दूसरे हिस्से में कुछ बटुक भी रहते हैं। भोर करीब साढ़े बजे मकान का छज्जा गिरा। जबतक लोग कुछ समझते तबतक मकान का अगला हिस्सा भरभरा कर जमीदोज हो गया। मकान गिरने के कारण गली में चीख पुकार मच गई। 

क्षेत्रीय पार्षद पति व भाजपा नेता नलिन नयन मिश्रा के साथ आस पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर गए और मलबे के नीचे दबे गोपाल कृष्ण पांड्या का बाहर निकाला गया। जब तक परिजन उन्हें अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई। हादसे में गोपाल कृष्ण पांड्या के परिजन बाल बाल बच गए।

वाराणसी : बारिश बनी मुसिबत: कतुआपुरा में भी गिरा भवन

कोतवाली थाना क्षेत्र के कतुआपुरा इलाके में भी बारिश के कारण सालों पुराने मकान का बाहरी हिस्सा टूट कर गिर गया। गनिमत रही की घटना में कोई घायल नहीं हुआ। 

कतुआपुरा निवासी स्व. गोगा सरदार का मकान है। मौजूदा समय में मकान में छह परिवार रह रहा है और हिस्से को लेकर सभी के बीच विवाद चल रहा है। विवाद के कारण मकान की मरम्मत भी नहीं हो पा रही है। सुबह के वक्त मकान का बाहरी हिस्सा और बारजा अचानक से गिर गया। घटना में किसी को चोट नहीं आई।