सीएम योगी : जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को सीएम योगी ने दी यह खास नसीहत,,,।
गोरखपुर :: हमेशा की तरह एक बार फिर सोमवार सुबह सीएम योगी का गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगा। सीएम ने दूर- दूर से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी एंव उनके शीघ्र निस्तारण का अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके साथ ही सीएम ने जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दरबार में दूर- दूर से आए लगभग पांच सौ से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी। सीएम एक- एक कर उनके पास गये और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि जरूरतमंदों को अभी पक्का मकान नहीं मिल पाया है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के दायरे में लाकर पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। राजस्व व पुलिस से संबंधित मामलों में प्रभावी कार्रवाई हो। साथ ही जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को कड़ा कानूनी सबक सिखाया जाए।
सीएम ने कहा कि जनता की सेवा सर्वोपरि है। आम जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मामलों को स्थानीय स्तर पर ही निपटाया जाए।
सीएम ने कहा कि इलाज के लिए जिन लोगों को धन की आवश्यकता है उनकी फाइल जल्द तैयार कराकर भेजी जाए। सभी को इलाज के लिए धन मुहैया कराया जाएगा।
सीएम योगी ने परंपरागत दिनचर्या का पालन करते हुए सर्वप्रथम ब्रम्हमुहूर्त में गुरु गोरक्षनाथ की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात उन्होंने ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ का आशीर्वाद लिया।
इसके बाद पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया और गायों को गुड़ खिलाया।