गायघाट की पुरानी हवेली में संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए युवक-युवतियां,पूछने पर बताया क्यों गए थे वहां,,,।
वाराणसी में गायघाट स्थित एक पुरानी हवेली के अंदर से बृहस्पतिवार दोपहर चार युवक तीन युवतियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा। पुलिस को सूचना मिली थी कि हवेली के अंदर अनैतिक कार्य चल रहा है।वही हवेली के अंदर मौजूद युवक और युवतियों ने बताया कि वह सोशल मीडिया रील बनाने के लिए अंदर आए थें। दोपहर 2:00 बजे तक कोतवाली पुलिस संदिग्ध हाल में पकड़े गए युवक और युवतियों से पूछताछ कर रही थी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के गायघाट इलाके में स्थित पुरानी हवेली के अंदर दोपहर के वक्त कुछ युवक और युवतियों को देख कर आस पड़ोस रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और हवेली के अंदर मौजूद युवक-युवतियों को पूछताछ के लिए पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान मौके पर इलाकाई लोगों की भीड़ जुट गई और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।
मामले के संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक युवतियों से पूछताछ की जा रही है। वह क्यों हवेली के अंदर गए इसकी जानकारी पुष्ट तौर पर नहीं हो पाई है। वहीं संदिग्ध हाल में पकड़े गए युवक युवतियों का कहना है कि वह हवेली के अंदर सोशल मीडिया रील बना रहे थे। पकड़े गए युवक क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।