वाराणसी में मुखर हुआ नाविकों का विरोध, अलकनंदा क्रूज का संचालन रद्द, बाइक टैक्सी का कर रहे विरोध,,,।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बाइक टैक्सी के खिलाफ नाविकों का विरोध और मुखर होता जा रहा है। मंगलवार को नाविकों के विरोध के चलते अलकनंदा क्रूज का संचालन रद्द करना पड़ा। वाटर टैक्सी का विरोध कर रहे नाविकों ने अलकनंदा क्रूज के जलमार्ग का घेराव कर संचालन रद्द करवाया। जिससे अलकनंदा क्रूज से घूमने वाले पर्यटकों को खासा निराशा झेलनी पड़ी तो वहीं क्रूज संचालक को टिकटों के रुपये वापसी से भी लाखों का नुकसान हुआ।
वाराणसी के रविदास घाट के सामने गंगा में दर्जनों नाव ने अलकनंदा क्रूज का घेराव कर दिया। क्रूज के चारों तरफ नाविकों ने एक के बाद एक नाव खड़ा कर क्रूज के मार्ग को जाम कर दिया, मौके पर पहुंची फोर्स और जिला प्रशासन ने नाविकों से बातचीत कर समझाने की कोशिश की, लेकिन वार्ता असफल होने के कारण क्रूज का संचालन रद्द करना पड़ा।
बता दें कि नाविक वाटर टैक्सी का विरोध कर रहे हैं, गंगा में जल्द ही वाटर टैक्सी उतारी जा रही है, जिसका नाविक विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन से नाविकों की कई बार वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया, जिसके बाद मंगलवार को नाविकों ने यह अनोखा विरोध किया और अलकनंदा के चरों तरफ अपनी नावें खड़ी कर दी।
क्रूज संचालक जयंत ने बताया है कि संचालन रद्द होने से लाखों का नुकसान हुआ. वहीं पर्यटकों को भी निराशा हाथ लगी। बता दें कि जिला प्रशासन लगातार नाविकों से बात कर रहा है, ताकि उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके, लेकिन नाविक पूरी तरह से अपनी मांग पर कायम है और वाटर टैक्सी बन्द किये जाने तक आन्दोलन की बात कर रहे हैं।