वाराणसी : सावन के दूसरे सोमवार के चलते ये मार्ग 'नो व्हीकल जोन' घोषित, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर,,,।
सावन के दूसरे सोमवार पर कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए शहर में डायवर्जन लागू है। काशी विश्वनाथ धाम को जोड़ने वाले चार मार्गों पर यातायात पुलिस की ओर से रविवार और सोमवार को नो व्हीकल जोन की व्यवस्था लागू है। मंगलवार की सुबह आठ बजे के बाद यह व्यवस्था बहाल होगी। घर से निकलने से पहले एक बार डायवर्जन जरूर देख लें।
डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह के अनुसार मैदागिन-गोदौलिया से सोनारपुरा मार्ग, गुरुबाग-रामापुरा से बेनियाबाग तिराहा मार्ग, रविंद्रपुरी ब्राडवे होटल तिराहे से रामापुरा चौराहा मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे। सावन माह के प्रत्येक सोमवार पर यही व्यवस्था लागू है।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पांडेय के अनुसार ऑटो व ई-रिक्शा का भी रूट तय कर दिया गया है। नौ मार्ग पर ऑटो, ई-रिक्शा व पैडल रिक्शा प्रतिबंधित किया गया है।
ऑटो रूट-एक
गोलगड्डा तिराहा से चौकाघाट लकड़ी मंडी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय होकर अमर उजाला जगतगंज, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, विशेश्वरगंज, गोलगड्डा तिराहा से पुन: चौकाघाट।
ऑटो रूट-दो
लहुराबीर जयसिंह चौराहा से मलदहिया चौराहा, साजन, सिगरा, रथयात्रा, महमूरगंज से मंडुवाडीह चौराहा, भिखारीपुर, सुंदरपुर, नरिया, मालवीय चौराहा लंका तक।
ऑटो रूट-तीन
लंका से नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर तिराहा से बरेका, मंडुवाडीह, लहरतारा से कैंट स्टेशन तक फिर वापसी।
ऑटो रूट-चार
लंका से नरिया, सुंदरपुर, भिखारीपुर तिराहा से बरेका, मंडुवाडीह, लहरतारा से चांदपुर तक और फिर वापसी।
ऑटो रूट-पांच
अंधरापुल से नदेसर, मिंट हाउस तिराहा, आंबेडकर चौराहा से जेपी मेहता, दैत्रावीर से भोजूबीर, गिलट बाजार तक फिर वापस।
ऑटो रूट-छह
चौकाघाट से ताड़ीखाना, मकबूल आलम रोड़ से खजुरी तिराहे से दाहिने पांडेयपुर तक से फिर वापस।
इन नौ मार्गों पर ऑटो और ई-रिक्शा, पैडल रिक्शा प्रतिबंधित
1-बेनिया से मुर्गा गली मोड़, लंगड़ा हाफिज नई सड़क से रामापुरा, गोदौलिया
2- गुरुबाग तिराहा से लक्सा, रामापुरा से गोदौलिया
3- मैदागिन से गोदौलिया
4- गोदौलिया से मैदागिन
5- पियरी चौकी से बेनियाबाग तिराहा
6- ब्राडवे होटल रविंद्रपुरी से सोनारपुरा, मदनपुरा से गोदौलिया
7- सूजाबाद से भदऊचुंगी, विशेश्वरगंज से मैदागिन तक
8- लंका से सामनेघाट
9- सामनेघाट से लंका तक