प्रेमी संग संबंध बना रही छात्रा का अजनबी शख्स ने बनाया MMS, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लूटी आबरू,,,।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहिणी इलाके में एक अजनबी शख्स द्वारा कॉलेज की छात्रा के साथ ब्लाइंड रेप केस का पर्दाफाश करते हुए 33 वर्षीय व्यक्ति को धर दबोचा है। आरोपी छात्रा को उसका एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि सोलंकी के रूप में हुई है, जो खुद को दिल्ली पुलिसकर्मी बताता था। पुलिस आरोपी से उसके शिकार बनी अन्य लड़कियों और लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर रविंदर यादव ने आज शनिवार मीडिया को बताया कि क्राइम ब्रांच की एक टीम ने रवि सोलंकी नाम के एक 33 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर कॉलेज जाने वाली युवती को धमकाने और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप है। वह दिल्ली पुलिस के पहचान पत्र के रूप में हथियार लाइसेंस दिखाता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रवि सोलंकी ने एक दिन पीड़ित युवती और उसके बॉयफ्रेंड के बीच बने अंतरंग संबंध की एक वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग कर लिया था। इसके बाद वह उस युवती को वह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
एक दिन उसने लड़की को मिलने बुलाया और अपने साथ उसे रोहिणी इलाके में एक बिल्डिंग की छत पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से क्राइम ब्रांच की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई।
स्पेशल कमिश्नर रविंदर यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने 270 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद शुक्रवार को आखिरकार आरोपी रवि सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस छात्रा के अलावा उसने इस तरह कितनी और लड़कियों को ब्लैकमेल कर अपनी हवस का शिकार बनाया है।