OLX पर अश्लील वीडियो बनाकर ठगी: एक आरोपी पकड़ाया,,,।
राजस्थान न्यूज़ । ऑनलाइन ठगी व OLX पर वीडियो चैटिंग तथा अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। भिवाड़ी पुलिस जिला की शेखपुर थाना पुलिस ने गत 18 जुलाई को OLX पर फर्जी तरीके से सामान बेचने व वीडियो कॉलिंग तथा चैटिंग के द्वारा फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा किया था।
इस दौरान शेखपुर अहीर थाना की पुलिस ने भिवाडी हाईवे के पास नवीनगर बांध के पास दबिश देकर ऑन लाईन ठगी के रुपयों को कमीशन के आधार पर निकालने वाली गैंग के मुख्य सरगना बड़ौदा मेव के रहने वाले मनीष खान पुत्र हनीफ खान मेव को गिरफ्तार क्रिया था साथ ही उसके एक अन्य साथी भिवाड़ी के कहरानी के रहने वाले शहरुन पुत्र अब्दुल्ला मेव को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।
इस कार्यवाही के दौरान गैंग के 2-3 अन्य साथी मौका पाकर मौके से फरार हो गये थे। गैंग के मुख्य सरगना मनीष खान व उसके साथी से कई एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चैक बुक, सिमकार्ड व थार महिंद्रा तथा दो बाइक भी बरामद हुई थी।
थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर OLX पर फर्जी तरीके से बेचान व विडियो कॉलिंग कर फर्जी तरीके से अश्लील विडियो बनाकर ऑनलाईन ठगी करने वाली गैंग के फरार आरोपी जखोपुर के रहने वाले वनीश खान व शाहरुक सहित एक अन्य आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी पुलिस कार्रवाई के दिन से ही पुलिस से बचते हुए फिर रहे थे।