Headlines
Loading...
फर्जी दस्तावेजों से पुलिस-पासपोर्ट विभाग में ली जॉब, PSEB में दस्तावेज वेरिफिकेशन में हुआ खुलासा,,,।

फर्जी दस्तावेजों से पुलिस-पासपोर्ट विभाग में ली जॉब, PSEB में दस्तावेज वेरिफिकेशन में हुआ खुलासा,,,।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के फर्जी दस्तावेजों से पंजाब पुलिस और पासपोर्ट ऑफिस में नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। यह खुलासा पीएसईबी में सर्टिफिकेटों की वेरिफिकेशन में हुआ है।इसके बाद पीएसईबी ने फर्जी दस्तावेजों वाले लोगों को अपने रिकॉर्ड में ब्लैक लिस्ट किया है ताकि वह दोबारा किसी जगह गलत तरीके से फायदा न उठा पाएं। उक्त लोगों के खिलाफ अगली कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखा है। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी को नियम तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

लुधियाना पुलिस कमिश्नर ऑफिस से एक 12वीं कक्षा का साल 2017 का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए पहुंचा था। जब पीएसईबी में दस्तावेज की पड़ताल हुई तो पता चला कि लुधियाना के किसी भी छात्र को साल 2017 में यह रोल नंबर जारी नहीं हुआ था। जो रोल नंबर सर्टिफिकेट में लिखा हुआ था वह होशियारपुर जिले के विद्यार्थियों को जारी हुआ था। इससे साफ हुआ कि उक्त सर्टिफिकेट फर्जी है। 

इसी तरह रीजनल पासपोर्ट ऑफिस जालंधर से मार्च-2014 में बना 10वीं कक्षा का एक सर्टिफिकेट आया था। जांच में खुलासा हुआ कि यह रोल नंबर किसी को जारी नहीं हुआ था।

हर माह 2000 से ज्यादा सर्टिफिकेट आते हैं पीएसईबी

पीएसईबी में हर महीने 2000 से अधिक सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए पहुंचते हैं। साथ ही हर बार इस तरह के सर्टिफिकेट पकड़े जाते हैं। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि वह फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वालों पर तरह से सख्त हैं। वहीं, अब वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी गई है।

लड़कियां भी फर्जी दस्तावेजों से नौकरियां हासिल करने में आगे

केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी फर्जी दस्तावेजों से नौकरियां हासिल करने में आगे रही हैं। कुछ समय पहले ऐसे ही वेरिफिकेशन की जांच में यह खुलासा हुआ था। अधिकतर लड़कियों ने फर्जी दस्तावेजों से शिक्षण संस्थानों और यूनिवर्सिटी से नौकरी हासिल की हुई थी। इसके अलावा रेलवे, एयरफोर्स समेत कई विभागों में भी लोगों ने पीएसईबी से बने दस्तावेजों से नौकरियां हासिल की थीं।