प्रयागराज में SDO व जेई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बंधक बनाने और जिंदा जलाने की धमकी का आरोप,,,।
प्रयागराज : सुलेमसराय जयंतीपुर मुहल्ले में गुरुवार दोपहर बिजली विभाग की टीम पर हमला किया गया। आरोप है कि कानपुर रोड उपखंड के एसडीओ धर्मेंद्र मौर्य व अवर अभियंता बृजेश यादव को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। और उनका मोबाइल तोड़ दिया गया।
घटना उस समय हुई जब दोनों अधिकारी कर्मचारियों के साथ बकायेदारों और कटियामारी करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चला रहे थे। अवर अभियंता ने एक व्यक्ति का नाम लिखते हुए 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ धूमनगंज पुलिस को तहरीर दी है।
बिजली कर्मियों पर मारपीट का आरोप
वहीं, दूसरे पक्ष ने भी बिजली कर्मियों के खिलाफ मारपीट, सोने की चेन लूटने और धमकी देने की तहरीर दी है। हालांकि, अभी पुलिस ने किसी पक्ष का मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
कानपुर रोड उपखंड के एसडीओ धर्मेंद्र मौर्य, अवर अभियंता बृजेश यादव, कर्मचारी अमित दुबे, मनोज तिवारी व सत्येंद्र ठाकुर आदि के साथ जयंतीपुर सुलेमसराय में बकायेदारों व बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने पहुंचे। यहां दो लोगों पर करीब 90-90 हजार रुपये की बकाएदारी थी।
लाठी डंडे से एसडीओ और जेई को पीटा गया
अधिकारी लोगों से बकाये के भुगतान की बात कह ही रहे थे कि एक व्यक्ति आया और नोकझोंक करने लगा। अवर अभियंता बृजेश यादव ने आरोप लगाया कि लोग जुटे तो उस व्यक्ति ने सभी को उकसाते हुए हमला बोल दिया। उनको और एसडीओ को पकड़ लिया गया। लाठी-डंडे, बेल्ट से पीटा गया।
कटियामारी व घटना की जिस मोबाइल से वीडियो बनाई गई थी, उसे डिलीट करते हुए तोड़ दिया गया। इसी बीच किसी कर्मचारी ने अधिशासी अभियंता बमरौली मनोज गुप्ता को सूचना दी, जिस पर धूमनगंज पुलिस पहुंची और तब जाकर जान बची।
जिंदा जलाने की धमकी
यह भी आरोप लगाया कि लगातार बंधक बनाकर जिंदा जलाने की धमकी दी जा रही थी। जिस व्यक्ति ने भीड़ को उकसाकर हमला करवाया, उसने पिछले वर्ष भी ऐसी ही घटना की थी। उस समय भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। वह लगातार फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दे रहा था।
वहीं, दूसरे पक्ष के दर्जनों लोग रात करीब आठ बजे धूमनगंज थाने के पास सड़क किनारे धरने पर बैठ गए। पुलिसकर्मियों ने समझाया तो एक घंटे बाद वह हटे। थाने पर तहरीर दी, जिसमें कहा गया है कि बिजली विभाग के कुछ अधिकारी 15 बाहरी व्यक्तियों के साथ जबरन घर में घुस आए। गलत तरीके से रुपये मांगे। इनकार करने पर अपशब्द कहते हुए मारपीट की और सोने की जंजीर लूट ली।
धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्य का कहना है कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। मामले की जांच हो रही है और इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।