UP Weather Live: आने वाले 48 घंटे तक भारी बारिश का चलेगा दौर, उफान पर यमुना समेत अन्य नदियां, अलर्ट जारी,,,।
UP Weather LIVE: उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर मानसून के एक्टिव होने के बाद से बारिश का सिलसिला चल रहा है और अब तो बारिश का कहर बरप रहा है। भारी बारिश की वजह से नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है और बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक जैसे तबाही का एक दौर चल पड़ा है, प्रदेश में कई कई जगहों पर गंगा और यमुना के तेवर चढ़े हुए हैं, दोनों नदियां अपने स्तर से खतरे के निशान के पार हैं और बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है।
50 जिलों में होगी भारी बारिश
वहीं मौसम विभाग ने मौसम को लेकर जो आसार जताए हैं उसके मुताबिक प्रदेश में अगले चौबीस से लेकर 48 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। राजधानी लखनऊ के साथ ही कई और जगहों पर शनिवार की सुबह बारिश होने के बाद मौसम में बदलाव देखा गया, बादल छाए रहें. विभाग की माने तो लखनऊ समेत 50 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
यूपी में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर, तो वहीं पूर्वी यूपी में करीब हर जगह बिजली के चमकने और तेज बारिश की संभावना है। सोमवार के दिन प्रदेश के दोनों हिस्सों में एक या फिर धो जगह भारी बारिश हो सकती है, 18 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में करीब हर जगर पर गरज-चमक के साथ बारिश पड़ने के आसार हैं।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी में कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया है, ये जिले हैं-
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद,कन्नौज, बाराबंकी, अयोध्या, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं के आस पास की जगहें।
राजधानी लखनऊ में आज यानी रविवार, 16 जुलाई को बादलों का आनाजाना लगा रहेगा। दिन में करीब 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की तीव्रता से हवाएं चलेंगी, रात में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई तक लखनऊ में बारिश अच्छी मात्रा में हो सकती है।
येलो और ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के मुताबकि बारिश को संभावना जताई गई है कि 18 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है जिसके लिए कई जिलों में विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।