आईसीसी रैंकिंग::टीम इंडिया को पछाड़ पाकिस्तान बना वनडे रैंकिंग में नंबर-1, जानें टॉप-10 में कहाँ पर हैं भारत का स्थान,,,।
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 सितंबर से हो रही है, और इससे पहले पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। एशिया कप से पहले ही पाकिस्तान ने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं। इस टीम ने अफ़ग़ानिस्तान को दो मैचों में हराकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। पाकिस्तान की टीम वनडे टीम में नंबर 1 के पायदान पर आ गई है। बता दें कि ये दोनों टीमें एशिया कप में भी भिड़ेंगी। ऐसे में आइये जानते हैं कि यहाँ भारत किस पायदान पर है।
भारत को पछाड़ नंबर 1 बना पाकिस्तान
दरअसल, 24 अगस्त को अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया था जहाँ पाकिस्तान को शानदार जीत मिली। इसी के साथ इस टीम ने वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन गई है। इस समय पाकिस्तान की टीम के पास 118 रेटिंग है और ऑस्ट्रेलिया के भी 118 रेटिंग है। ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर है जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है लेकिन अगले बुधवार को जब अपडेट आएगा तो पाक टीम नंबर 1 बन जाएगी क्योंकि अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया का कोई मुकाबला नहीं है।
इस स्थान पर है टीम इंडिया
गौरतलब है कि टीम इंडिया को वनडे रैंकिंग में बड़ा नुक्सान हुआ है क्योंकि पिछले एक महीने में भारत ने कोई वनडे मैच नहीं खेला है। अब भारत एशिया कप के जरिये वनडे मैच खेलेगा। टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में 113 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर है। अब भारत की रैंकिंग तभी सुधर सकती है, जब वो एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करें। उम्मीद है कि इस एशिया कप में टीम इंडिया पाकिस्तान को पछाड़ कर नंबर वन का ताज फिर से हासिल करेगी।
एशिया कप में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
आपको बता दें कि बहुत जल्द भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। 2 सितंबर को एशिया कप में दोनों टीमों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा क्योंकि जब-जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत होती है तो इसका मजा ही कुछ और होता है। मैच दो टीमों के बीच का ना होकर दो देशों का हो जाता है। यही कारण है कि फैंस भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले का बेसब्री से इन्तजार करते हैं।