Headlines
Loading...
वेस्टइंडीज ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी, 10 ओवरों में बनाएं 4 विकेट पर 79 रन। कुलदीप ने अपने पहले ओवर में लिए दो विकेट,,,।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी, 10 ओवरों में बनाएं 4 विकेट पर 79 रन। कुलदीप ने अपने पहले ओवर में लिए दो विकेट,,,।

बेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान रोमन पॉवेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी, 200 रनों वाली पिच पर मैच विनर के बिना उतरे कप्तान हार्दिक पांड्या। बतौर कप्तान रोमन पावेल और हार्दिक पांड्या आमने सामने हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। 

वेस्टइंडीज के कप्तान का बयान

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, सतह बहुत अच्छी लग रही है, हम बोर्ड पर कुछ रन बनाना चाहते हैं और इसका बचाव करने का प्रयास करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ सीरीज जीतने का मौका है।' जेसन होल्डर आए हैं और जॉनसन चार्ल्स की जगह शाई होप आए हैं।

भारत के कप्तान का बयान

वहीँ, हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते, मुझे नहीं लगता कि बहुत कुछ बदलेगा।' मुझे लगता है कि लड़के बहुत अच्छे आए, वे उत्साहित थे और साथ ही, उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें कुछ और भूख भी दिखानी होगी। सभी ने योगदान दिया, गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हाँ, वही टीम। हमारे स्पिनरों में उस तरह की विकेट लेने की क्षमता है, वे अपने इरादे से आक्रामक भी हैं, जो मुझे पसंद है।

WI vs IND T20I, HEAD TO HEAD

गुयाना में वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के टी20 मुकाबलों में हेड टू हेड आंकड़ों पर अगर हम नजर डालें तो यहाँ पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमे भारत ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं, वेस्टइंडीज को मात्र 9 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं, एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका। अब देखना होगा कि आज कौन बाजी मारता है ?

यहाँ देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय। 

वेस्टइंडीज ने पहले 5 ओवर में 1 विकेट पर 48 रन बनाए और 10 ओवरों में 79 रन पर 4 विकेट बनाए साई होप 22 बॉल पर 37 रन हिट मायर 10 बॉल पर 5 रन बनाकर खेल रहे थे। कुलदीप यादव ने अपने पहले ओवर में 2 विकेट चटकाए इसी प्रकार और संदीप सिंह ने भी अपने पहले ओवर में 1 विकेट चटकाए।