अजब गजब न्यूज :: महिला ने फ्लाइट में क्यों खरीदी 15 हजार रुपये की मूंगफली, वजह कर देगी हैरान,,,।
एक अजब गजब खबर सामने आ रही है, जर्मनी से लंदन जा रही एक 27 साल की महिला ने फ्लाइट में मौजूद सारी मूंगफलियों की पैकेट खरीद लिए। आप सोच रहे होंगे शायद उसे मूंगफली खाने का शौक होगा इसलिए उसने ऐसा किया, मगर ऐसा नहीं है। जर्मनी से लंदन बिजनेस क्लास में सफर कर रही 27 साल की लेह विलियम्स को मूंगफली से एलर्जी है। लेह को इस बात की भी दिक्कत थी की आसपास के लोग भी मूंगफली नहीं खा सकें, जिससे उसे परेशानियों का सामना करना पड़े।
महिला ने अपनी एलर्जी की बात फ्लाइट के केबिन-क्रू को बताई। महिला ने केबिन-क्रू से कहकर मूंगफली के सभी 48 पैकेट खरीद लिए, जिसकी की कीमत 15 हजार रुपये थी। महिला नहीं चाहती थी कि इस फ्लाइट में मौजूद कोई भी शख्स मूंगफली खाता हुआ दिखाई दे, इसलिए उसने फ्लाइट में मौजूद मूंगफली के सारे स्टॉक को ही खरीद लिया।
रिपोर्ट की मानें तो लेह एक गंभीर एलर्जी से पीड़ित थी, जिसे एनाफिलेक्टिक शॉक कहा जाता है। ये एक गंभीर एलर्जी रिएक्शन है जो जानलेवा भी हो सकता है। इस तरह की एलर्जी पीड़ित के आसपास भी कोई मूंगफली का पैकेट या उसे खाता हुआ दिखाई दे, तो यह उसके लिए खतरनाक हो सकता है।
महिला आम तौर पर जब भी फ्लाइट में सफर करती है तो अपनी एलर्जी की बात फ्लाइट के केबिन-क्रू को बताती है। इस बार उसने अपनी परेशानी की क्रू मेंबर्स को बताई की वह आस-पास मूंगफली या उसे खाते हुए लोगों को नहीं देख सकती, इसलिए किसी को मूंगफली सर्व नहीं की जाए। इस बार क्रू ने ऐसा करने से मना कर दिया क्यों यह एयरलाइन की पॉलिसी के खिलाफ था तो मजबूरन महिला को फ्लाइट में मौजूद सभी मूंगफली के स्टॉक को खरीदना पड़ा।