एशिया कप 2023 के लिए भारत समेत इन 4 टीमों का ऐलान होना बाकी, इन 2 देशों के स्क्वॉड हुए पक्के,,,।
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होगा। टूर्नामेंट को शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है, मगर अभी तक सिर्फ 2 टीमों ने ही अपने स्क्वॉड का ऐलान किया है। इस बार एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें भारत पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी।
पाकिस्तान और बांग्लादेश दो मात्र ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, मगर भारत समेत 4 टीमों के स्क्वॉड अभी तक फाइनल नहीं हुए हैं। एशिया कप में लीग स्टेज के 4 मैचों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, वहीं फाइनल समेत अन्य सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। दरअसल, भारत ने राजनेतिक मसलों की वजह से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था जिसके बाद एशिया कप 2023 का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर किया जा रहा है।
एशिया कप 2023 में कौन कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा
एशिया कप 2023 में मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी।
एशिया कप 2023 लीग स्टेज ग्रुप
एशिया कप के लीग स्टेज में 6 टीमों को 3-3 के ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा नेपाल की टीम है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है।
एशिया कप 2023 सभी टीमों के स्क्वॉड
ग्रुप-ए
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।
भारत: टीम की घोषणा अभी बाकी है।।
नेपाल: टीम की घोषणा अभी बाकी है।।
ग्रुप-बी
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम।
अफगानिस्तान: टीम की घोषणा अभी बाकी है।।
श्रीलंका: टीम की घोषणा अभी बाकी है।।