वाराणसी :: जी 20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक के बाद मेहमानों ने देखी काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती,,,।
-डेलीगेट्स दो क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे, सात अर्चकों ने की मां गंगा की भव्य आरती।
वाराणसी,25 अगस्त । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को चौथी जी 20 संस्कृति कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) की बैठक में मसौदा घोषणा पर चर्चा के बाद विदेशी मेहमानों ने दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी।
आरती कराने वाली संस्था गंगा सेवा निधि ने गंगा आरती को भव्य रूप दिया। निधि व जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से दशाश्वमेध घाट को फूल मालाओं एवं 5100 दीपों से सजाया था। निधि के सात अर्चकों ने मां गंगा की भव्य आरती की। विदेशी मेहमान लगभग एक घंटा तक गंगा आरती देख आह्लादित दिखे।
इस दौरान मेहमानों ने काशी की सभ्यता, संस्कृति को नमन किया और धार्मिक महत्व को भी महसूस किया। इसके पहले मेहमान कड़ी सुरक्षा के बीच रविदास घाट से दो क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे। गंगा आरती के बाद मेहमानों ने क्रूज़ से गंगा नदी, घाट को देखा।
इसके बाद प्रतिनिधियों ने प्रसिद्ध नृत्यांगना और कोरियोग्राफर रानी खानम द्वारा आयोजित मनमोहक सांस्कृतिक प्रदर्शन का आनंद लिया। कथक नृत्य प्रस्तुति का उद्देश्य भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बताना था।