Headlines
Loading...
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, संजू बने कप्तान, रोहित-कोहली और बुमराह बाहर,,,।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, संजू बने कप्तान, रोहित-कोहली और बुमराह बाहर,,,।

टीम इंडिया फिलहाल आयरलैंड दौरे से टी-20 सीरीज जीतकर भारत वापस आ चुकी है। अब टीम इंडिया एशिया कप 2023 की तैयारियों में व्यस्त है। फिलहाल टीम इंडिया की टी-20 फॉर्मेट में कोई सीरीज नहीं है। वर्ल्ड कप के ठीक बाद 10 जनवरी से टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

जिसमें टीम में कई बड़े बदलाव होते हुए दिख रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह या हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि संजू सैमसन संभालते हुए दिखेंगे। आइए जानते हैं कैसी होगी अफगानिस्तान सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया।

जसप्रीत बुमराह नहीं संजू सैमसन होंगे टीम के कप्तान 

अगले साल में टीम इंडिया के लिए 2024 के टी-20 वर्ल्ड नई चुनौती के रूप में आएगा। टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया भी अगले साल वनडे की बजाय टी-20 मुकाबले ज्यादा खेलेगी। इसी सिलेसिले में टीम इंडिया को जनवरी के महीने में अफगानिस्तान से अपने घर में ही 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

जिसमें टीम इंडिया की कमान नए कप्तान संजू सैमसन को सौंपी जा सकती है।आईपीएल में भी संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालते हैं। टीम इंडिया के लिए कप्तानी में उन्हें इसके अनुभव का भी फायदा होगा।

रोहित-कोहली और बुमराह को दिया जा सकता है आराम 

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अफगानिस्तान दौरे के लिए एक नई युवा खिलाड़ियों से सजी टीम भेज सकते हैं। जिसकी कमान संजू सैमसन को सौंपी जा सकती है।

अफगानिस्तान सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया 

संजू सैमसन (कप्तान), तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक।