Headlines
Loading...
ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे का आज 26वां दिन, आईआईटी कानपुर की टीम का इंतजार,,,।

ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे का आज 26वां दिन, आईआईटी कानपुर की टीम का इंतजार,,,।

Gyanvapi ASI Survey Update: वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का आज 26वां दिन है। एएसआई की टीम करीब साढ़े आठ बजे ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई। सर्वे शाम पांच बजे तक चलेगा। नमाज और लंच ब्रेक के लिए दोपहर बाद सर्वे की प्रक्रिया रोकी जाएगी। काशी विश्वनाथ धाम के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद है। 

ज्ञानवापी के सर्वे में हैदराबाद की ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) की टीम निर्धारित मानकों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के अनुसार दोनों पक्षों और उनके अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सर्वे का काम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने दो सितंबर तक सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने का आदेश दिया है। जिला जज की अदालत ने सभी पक्ष और अधिकारियों को इस मामले में बयानबाजी और टिप्पणी नहीं करने का आदेश दिया है।