Headlines
Loading...
यशस्वी जायसवाल ने एक तूफानी पारी से हमेशा के लिए खत्म कर दिया इन 4 ओपनर्स का टी20 करियर ,,,।

यशस्वी जायसवाल ने एक तूफानी पारी से हमेशा के लिए खत्म कर दिया इन 4 ओपनर्स का टी20 करियर ,,,।

यशस्वी जायसवाल : वेस्टइंडीज दौरा वैसे तो ज्यादा महीनों में भारतीय क्रिकेट को कुछ नहीं देता लेकिन इस बार के वेस्टइंडीज दौरे ने भारतीय टीम को एक कोहिनूर हीरे के जैसा खिलाड़ी दिया है। 21 साल के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते ही शतक जड़ दिया और टी-20 क्रिकेट में अपने दूसरे ही मैच में अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी टैलेंट से बता दिया कि उनमें कुछ खास बात है जो कि और खिलाड़ियों में नहीं है।

इसी के चलते ही मात्र 21 साल की उम्र में उनके बारे में इतनी बातें की जा रही हैं। यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20 में 84 रन की शानदार पारी खेली थी जिसके बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था। यशस्वी जायसवाल की इस पारी ने भारतीय टीम के चार ओपनर्स का करियर लगभग खत्म कर दिया है और अब शायद वो खिलाड़ी भारत के लिए कभी खेलते हुए भी ना दिखाई दें।

यशस्वी जायसवाल के चलते इन 4 खिलाड़ियों का पत्ता साफ

आई पी एल 2024 में ही यशस्वी जयसवाल के बल्ले ने तहलका मचा दिया था जिसके चलते उन्हें आईपीएल के इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवार्ड भी दिया गया था। वहीं से तय हो गया था कि आगे चलकर 21 साल का युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सालों तक खूब खेलेगा। और कुछ ही महीनों के बाद न सिर्फ T20 बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू करके उन्होंने अपनी छाप अंतर्राष्ट्रीय पटल पर छोड़ दी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में मात्र 51 गेंदों पर 84 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी वजह से अब उनका स्थान लगभग पक्का हो गया है। जिसके चलते सलामी बल्लेबाजों की लंबे समय के लिए छुट्टी हो गई है जिनमें पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल करने की उठी मांग

यशस्वी जयसवाल इतने बेहतरीन अंदाज से खेल रहे हैं कि अक्टूबर में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी उनको टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठ रही है। यशस्वी जयसवाल टीम को लेफ्ट राइट का संतुलन भी देते हैं और इसके साथ ही वह विस्फोटक शुरुआत करने में भी माहिर हैं। इसी के चलते वो भारतीय पिचों पर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। अब देखना होगा बीसीसीआई उन्हें टीम में शामिल करती है या नहीं।