मीरजापुर :: स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगी आभा से दमकेगा पक्का घाट, चुनार किला पर फहरेगा 75 फीट ऊंचा राष्ट्र ध्वज,,,।
मिरजापुर, 11 अगस्त । शहर का सबसे व्यस्ततम मार्केट और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों से घिरे पक्का घाट मार्ग की राह अब आसान होगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पक्का घाट तिरंगा कलर में फसाड लाइटिंग से तिरंगी आभा से दमकेगा। लाइटिंग की व्यवस्था नियमित कराई जाएगी।
जिलाधिकारी दिव्य मित्तल ने मीडिया को बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक चुनार किला पर 75 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा, जो चुनार किला के लिए पहला अवसर होगा।
दरअसल, कोतवाली बसनहीं बाजार क्षेत्र में त्रिमुहानी से पक्का घाट तक जाने के लिए स्थानीय नागरिकों के सहयोग से संकठा घाट मार्ग का चौड़ीकरण किया गया है। यह संभव हो पाया है जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की कृत संकल्प से। अब दो पहिया हो या चार पहिया वाहन घाट के करीब तक आसानी से पहुंच सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि मार्ग का चौड़ीकरण होने से पक्का घाट मार्केट में आने वाले ग्राहकों को सुविधा मिलेगी ही, दुकानदारों के आमदनी में भी इजाफा होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के धरोहरों को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। पक्का घाट पर सफाई, लाइटिंग, रेलिंग आदि व्यवस्था कराई गई है। जल्द ही यहां सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा।
कजली स्मारक के रूप में लगेगा शिलापट्ट
जिलाधिकारी ने बताया कि सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में रामचंद्र शुक्ल पार्क में मीरजापुर की जानी मानी विधा लोकगीत कजली के संरक्षण के लिए कजली स्मारक के रूप में शिलापट्ट लगाया जाएगा।