Headlines
Loading...
बिलासपुर : 34 देशों में भेज सकेंगी राखी : विदेश में राखी भेजने के लिए डाकघर में अलग से काउंटर बनाया जा रहा है,,,।

बिलासपुर : 34 देशों में भेज सकेंगी राखी : विदेश में राखी भेजने के लिए डाकघर में अलग से काउंटर बनाया जा रहा है,,,।

छत्तीसगढ़ न्यूज़ , भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन इस बार 30 अगस्त को है। भद्रा के कारण तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति है। हालांकि ज्योतिषियों और पंडितों के मुताबिक 30 अगस्त को सुबह 9:02 से 12:38 तक राखी बांधी जा सकती है। अब ऐसे में बहनों ने बाहर रहने वाले भाइयों को राखी भेजना शुरू कर दिया है।

इधर, राखी समय पर पहुंचे इसके लिए डाक विभाग ने एक अलग कमेटी भी बनाई है। इसके अलावा वाटरप्रूफ लिफाफे भी आ गए हैं। संभाग के लिए 12 हजार लिफाफे आ चुके हैं। इस साल भी बहनें विदेश में बैठे अपने भाइयों को आसानी से राखी भेज सकेंगी। इसके लिए डाक विभाग ने सुविधा शुरू कर दी है। 

इसके तहत बहनें कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत 34 देशों में राखी भेज सकेंगी

इनमें ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बांग्लादेश, बेल्जियम, भूटान, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, हंगरी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, जॉर्डन, कोरिया, मैक्सिको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, फिलीपींस, रूस शामिल हैं। सिंगापुर, साउथ एशेज को अफ्रीका, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, तुर्की, यूके, यूएसए, यूक्रेन, वियतनाम जैसे देशों में भेजा जा रहा है। 

मुख्य डाकघर अधीक्षक एचआर साहू ने बताया कि शहर में येलो बॉक्स भी लगाए गए हैं। इसमें राखी डालने की अपील की जा रही है।