Headlines
Loading...
हार्दिक-स्टोक्स से भी खतरनाक हैं ये पेसर ऑलराउंडर, वर्ल्ड कप में बनेगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन ,,,।

हार्दिक-स्टोक्स से भी खतरनाक हैं ये पेसर ऑलराउंडर, वर्ल्ड कप में बनेगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन ,,,।

2023 वर्ल्ड कप: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है। जिसके लिए सभी टीमें अभी से जमकर तैयारी कर रही हैं। बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाना है।

जबकि वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। वहीं, इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से भी खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएगा।

ये खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया के लिए दुश्मन

वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जीत हासिल कर भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर ली है। वहीं, इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बास डी लीडे (Bas de Leede) खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि, बास डी लीडे एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और वर्ल्ड कप में सभी टीमों के लिए खतरा बन सकते हैं। बता दें कि, बास डी लीडे भारतीय टीम के लिए भी खतरा बन सकते हैं क्योंकि टीम को 12 नवंबर को खेला जाना और बास डी लीडे भारत के खिलाफ गेंद और बल्ले से कमाल कर सकते हैं।

बास डी लीडे का क्रिकेट करियर

बात करें अगर बास डी लीडे के क्रिकेट करियर की तो इस खिलाड़ी ने अबतक नीदरलैंड की तरफ से उन्होंने साल 2018 में डेब्यू किया था। बास डी लीडे ने नीदरलैंड की तरफ से अबतक 30 वनडे मैच खेले हैं जिसमें बास डी लीडे ने 765 रन और 24 विकेट झटके हैं। बास डी लीडे ने अबतक वनडे क्रिकेट में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, बास डी लीडे ने नीदरलैंड की तरफ से 31 टी20I मैच में 610 रन बनाए हैं। जबकि बास डी लीडे ने टी20 में 27 विकेट झटके हैं।