पाकिस्तानी एक्टर-एक्ट्रेसेस ही नहीं, पड़ोसी देश की इन फिल्मों को भी भारत में खूब किया गया पसंद, आपने देखी क्या?,,,।
15 अगस्त, 1947, ये वही दिन है जब भारत को सैंकड़ो वर्ष बाद ब्रिटिश शासन से आजादी मिली। इस दिन को भारत में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त, 1947 को एक नए देश का उदय हुआ जिसे हम पाकिस्तान के नाम से जानते हैं। पड़ोसी देश बनने से पहले पाकिस्तान भारत का ही हिस्सा था, लेकिन अंग्रेजी शासन ने जाते-जाते भारत के कई टुकड़े कर दिए। भारत-पाकिस्तान के बीच जमीनी मुद्दों पर रिश्ते खराब ही रहे हैं, लेकिन कई अन्य क्षेत्र ऐसे हैं, जहां दोनों देशों के बीच ये सीमाएं खत्म हो जाती हैं। इन्हीं में से एक है फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री। बॉलीवुड की कई फिल्में और एक्टर्स को पाकिस्तान में खूब पसंद किया जाता है। उसी तरह भारत में भी पाकिस्तानी फिल्मों और एक्टर्स को ढेर सारा प्यार मिलता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स और फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारत में खूब पसंद किया गया।
इन पाकिस्तानी मेल एक्टर्स को भारत में दिया दिल खोलकर प्यार
26/11 मुंबई आतंकी हमले से पहले और उसके बाद तक बॉलीवुड में कई पाकिस्तानी एक्टर्स सिंगर्स और कलाकारों ने भारत में खूब नाम और पैसा कमाया. इस लिस्ट में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का नाम सबसे ऊपर आता है, जो इंडिया में नेशनल क्रश बन चुके थे। उन्होंने 'कपूर एंड सन्स' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम किया. हालांकि साल 2016 में भारत-पाकिस्तान के रिश्ते खराब होने के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में बैन कर दिया गया।
फवाद खान के अलावा सिंगर-एक्टर अली जफर भी बड़ा नाम हैं, जिन्होंने 'तेरे बिन लादेन' और 'उल्लू दा पट्ठा' जैसी फिल्मों में काम किया। पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास को भी भारत में खूब पसंद किया गया, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'क्रिएचर 3डी' से फैंस का दिल जीत लिया। एक्टर मीकाल जुल्फिकार को भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस ने बिखेरा खूबसूरती का जलवा
इंडियन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने सिर्फ पाकिस्तानी मेल एक्टर्स को ही नहीं, बल्कि वहां की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस (Pakistani Actresses in Bollywood) को भी काम का मौका दिया। इस लिस्टम में जेबा बख्तियार, वीना मलिक, सारा लोरेन, मीशा शाफी, मावरा हुसैन, मथिरा, माहिरा खान और हुमैमा मलिक जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेस की बात करें तो माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' से सभी को हैरान कर दिया था। वहीं, मावरा हुसैन ने 'सनम तेरी कसम' फिल्म से भारत में खूब नाम और पैसा कमाया।
भारत में पॉपुलर पाकिस्तानी फिल्में
वैसे तो ऐसा बहुत कम बार ही देखा गया है, जब किसी पाकिस्तानी फिल्म को इंडियन थिएटर्स में रिलीज किया गया हो, लेकिन ओटीटी ने अब इस बंधन को भी तोड़ दिया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी पाकिस्तानी फिल्में मौजूद हैं, जिन्हें भारत में खूब पसंद किया जाता है. कुछ महीने पहले दुनियाभर में रिलीज हुई फवाद खान की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट' का क्रेज भारत में भी देखने को मिला था।
कई सिनेमा लवर्स ने अलग-अलग वेबसाइट से डाउनलोड कर इस पाकिस्तानी फिल्म का लुफ्त उठाया. इसके अलावा 'बोल', 'दुख्तर', 'जॉयलैंड', 'खुदा के लिए', 'जवानी फिर नहीं आनी', 'केक', 'हो मन जहां', 'जिंदगी तमाशा' जैसी कई फिल्मों को भारतीय दर्शकों ने खूब पसंद किया।