मध्य प्रदेश को पीएम मोदी की सौगात, आज संत रविदास मंदिर के शिलान्यास समेत कई कार्यक्रमों में होंगे दोपहर बाद शामिल,,,।
सागर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के सागर का आज दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम सागर जिले में संत रविदास को समर्पित एक मंदिर की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2.15 बजे सागर पहुंचेंगे जहां वह संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक स्थल पर भूमि पूजन करेंगे। वह ढाना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे जहां वह संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में कई और कार्यक्रमों में पीएम हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे। एमपी में परिवहन को मजबूत बनाने के लिहाज से यह एक अहम मार्ग है।
पीएम एनएचएआई की भारत माला परियोजना के अंतर्गत दो परियोजनाओं की 1582.28 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास करेंगे। चुनावी राज्य एमपी में पीएम का यह दौरा बेहद खास है।
1- 14वीं सदी के रहस्यवादी कवि और समाज सुधारक संत रविदास को देश भर में, खासकर दलितों के एक वर्ग के बीच काफी पसंद किया जाता है।
2- स्मारक का निर्माण 11.25 एकड़ से अधिक क्षेत्र में और 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा।
3- स्मारक में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास के जीवन, दर्शन और शिक्षाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रभावशाली कला संग्रहालय और गैलरी होगी।
4- स्मारक पर आने वाले भक्तों के लिए अन्य सुविधाओं के अलावा इसमें भक्त निवास और भोजनालय भी होंगे।
बता दें कि कुछ समय पहले, शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सतना जिले के पवित्र शहर मैहर में 3.5 करोड़ रुपये का संत रविदास मंदिर बनवाया था।