Headlines
Loading...
उज्जैन महाकाल मंदिर : महाकाल के दरबार में पहुंचे लाखों श्रद्धालु, सावन के महीने में भीड़ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड,,,।

उज्जैन महाकाल मंदिर : महाकाल के दरबार में पहुंचे लाखों श्रद्धालु, सावन के महीने में भीड़ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड,,,।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। छुट्टी का दिन होने की वजह से रविवार को लाखों की संख्या में शिव भक्त महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद ले लिया था, अभी भी भीड़ लगातार जारी है। प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दरबार में सावन मास के अवसर पर रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रविवार (13 अगस्त) को मंदिर परिसर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी पैर रखने की जगह तक नहीं मिली।

उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण के बाद से शिव भक्तों की भीड़ में काफी बढ़ोतरी हुई है, जबकि रविवार को तो श्रद्धालुओं की भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक शनिवार, रविवार और सोमवार को आम दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रहती है। इस बार रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो, इसके लिए मंदिर समिति द्वारा काफी कदम उठाए गए हैं।

शीघ्र दर्शन व्यवस्था से मंदिर समिति मालामाल

महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालु निशुल्क दर्शन करते हैं, लेकिन जिसे शीघ्र दर्शन करना है, उसके लिए महाकालेश्वर मंदिर समिति ने ढाई सौ रुपये की रसीद का प्रावधान रखा है। ढाई सौ रुपये की रसीद के प्रतिदिन बड़ी संख्या में शिव भक्त दर्शन व्यवस्था का लाभ ले रहे हैं। इससे मंदिर समिति भी मालामाल हो गई है। मंदिर समिति ने कुछ ही महीनों के भीतर शीघ्र दर्शन प्रसाद व्यवस्था से 28 करोड़ रुपये की आमदनी की है।

16 अगस्त तक रहेगी श्रद्धालुओं की भीड़
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी राम गुरु के मुताबिक 15 अगस्त का अवकाश होने की वजह से बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालु महाकालेश्वर दर्शन करने के लिए आए हुए हैं। हर साल यह देखने में आता है कि 15 अगस्त को श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। इस बार भी जिस प्रकार से श्रद्धालुओं की भीड़ का ग्राफ ऊपर उठा है, उसे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि 16 अगस्त तक महाकाल मंदिर में अधिक भीड़ रहेगी।

उज्जैन में होटल, लॉज, धर्मशाला सब फूल
श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में एक साथ आ जाने की वजह से उज्जैन में होटल धर्मशाला लाज सब फुल हो गई है। इसके अलावा सड़कों पर भी यातायात की व्यवस्था गड़बड़ा रही है गौरतलब है कि सोमवार (14 अगस्त) को भगवान महाकाल की सवारी भी निकलेगी। इसमें भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।