Headlines
Loading...
वाराणसी: सर्व सेवा संघ के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर पहुंचे रेलवे के महाप्रबंधक,, सभी जमीनों का किया मुआयना,,,।

वाराणसी: सर्व सेवा संघ के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर पहुंचे रेलवे के महाप्रबंधक,, सभी जमीनों का किया मुआयना,,,।

वाराणसी :: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने रविवार की देर शाम काशी स्टेशन का हाल जाना। 350 करोड़ रुपये से बनने वाले इंटरमाॅडल स्टेशन के लेआउट और अन्य विकास कार्यों को देखा। 

सर्व सेवा संघ के कब्जे से मुक्त कराई गई रेलवे की 14 एकड़ जमीन और किला कोहना में चार एकड़ जमीन में बनने वाले काशी स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार समेत अन्य कार्यों के बारे में डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल से विस्तृत जानकारी ली।

अयोध्या से रेलवे ट्रैक का विंडो निरीक्षण करते हुए काशी पहुंचे महाप्रबंधक ने कहा कि काशी स्टेशन पर इंटरमॉडल स्टेशन का निर्माण जल्द शुरू होगा। कार्यदायी संस्था कुछ ही दिनों में तय हो जाएगी। 

यात्री सुविधाओं के बाबत रेल अधिकारियों से कहा कि हर बिंदुओं पर काम करें। स्टेशन निर्माण के दौरान ट्रेनें प्रभावित न हों, यात्री सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। 

आरएम के निरीक्षण के दौरान एडीआरएम लालजी चौधरी, कैंट निदेशक गौरव दीक्षित आदि मौजूद रहे।